छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: इलेक्शन से पहले कलह काबू में करने दिल्ली में जुटे नेता, चुनावी रणनीति पर भी चर्चा

छत्तीसगढ़ में इसी साल के आखिर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिल में 28 जून को छत्तीसगढ़ के कई दिग्गज कांग्रेस नेता दिल्ली में जुटे। कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली स्थित AICC कार्यालय में एक मीटिंग रखी। 

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में इसी साल के आखिर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में 28 जून को छत्तीसगढ़ के कई दिग्गज कांग्रेस नेता दिल्ली में जुटे। कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली स्थित AICC कार्यालय में एक मीटिंग रखी। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं से चर्चा की।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023, दिल्ली में चुनावी तैयारियों पर अहम बैठक

Latest Videos

बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा भी मौजूद रहीं। कांग्रेस की इस बैठक में छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, छग PCC चीफ मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू और विस अध्यक्ष चरणदास महंत समेत प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

इससे पहले कांग्रेस हाईकमान राजस्थान और मध्य प्रदेश के नेताओं से बैठक कर चुका है। तीनों ही राज्य में कांग्रेस में कलह सामने आती रही है। इस साल के आखिर में इन तीनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। मप्र के छोड़कर बाकी दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 16 जून को PCC चीफ मोहन मरकाम ने संगठन में फेरबदल करते हुए 6 पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी है। हालांकि इसे लेकर कुछ नेता नाराज थे। इसके बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने इन नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। इससे कांग्रेस में चल रही कलह सामने आ गई थी।

क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी सीएम फेस बदलेगी?

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनसे कई नेता नाराज हैं। मोहन मरकाम और कुमारी सैलजा में भी टकराव देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस हाईकमान मुख्यमंत्री फेस को लेकर भी कुछ फैसले ले सकती है।

इससे पहले 27 जून को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में मोर्चा-संगठन, प्रकोष्ठ, विभागों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक ली थी। उनका पूरा फोकस चुनाव पर रहा। संगठन में फेरबदल पर उन्होंने कहा था कि ये टेम्परेरी काम है।

यह भी पढ़ें

NOTICE के बावजूद सोसायटी में ईद के लिए 'बलि का बकरा' लाने पर भड़के लोग, मुंबई मीरा रोड विवाद के Videos हुए वायरल

Bhopal Shocking Crime: बेटी और दामाद के सामने नेता ने नशे की हालत में पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!