सार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा के एक नेता ने नशे की हालत में किसी विवाद को लेकर अपनी पत्नी को गोली मार दी। यह घटना मंगलवार तड़के(27 जून) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र के साईं नगर कॉलोनी में हुई। 

 

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा के एक नेता ने नशे की हालत में किसी विवाद को लेकर अपनी पत्नी को गोली मार दी। यह घटना मंगलवार तड़के(27 जून) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र के साईं नगर कॉलोनी में हुई। घटना के बाद से बीजेपी नेता राजेंद्र पांडे फरार हैं। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कपल के बीच किस बात को लेकर इतना बड़ा विवाद हुआ था।

भोपाल में भाजपा नेता ने पत्नी को गोली मारी

पुलिस के मुताबिक, बीजेपी नेता राजेंद्र पांडे ने किसी बात पर हुए विवाद के बाद 12 बोर की बंदूक से अपनी पत्नी शीला पांडे को गोली मार दी, जो उनकी कमर में लगी। उनकी पत्नी की इससे मौत हो गई। गोली लगने के बाद शीला पांडे को कुछ लोग अस्पताल लेकर गए, हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (ACP) चंद्रशेखर पांडे के अनुसार, यह घटना शहर के रातीबड़ पुलिस स्टेशन के तहत साईं नगर कॉलोनी में मंगलवार देर रात करीब 1 बजे हुई। घटना के समय बीजेपी नेता राजेंद्र पांडे नशे की हालत में थे। उनका पत्नी से किसी बात पर विवाद हुआ था। इसके बाद गुस्से में आकर पांडे ने 12 बोर की बंदूक उठाकर अपनी पत्नी पर फायर कर दिया। गोली उनकी पत्नी की कमर में लगी और उसकी मौत हो गई।

जिस समय यह घटना हुई, कपल की की बेटी और दामाद घर में ही मौजूद थे। घटना के बाद आरोपी राजेंद्र पांडे फरार हो गया। ACP के अनुसार, आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

भोपाल में पत्नी की हत्या-कौन हैं राजेंद्र पांडे?

बीजेपी में राजेंद्र पांडे कई अहम पदों पर रहे हैं। वे बरखेड़ी मंडल के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। यह भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट में आता है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें

Delhi Electrocution Case: एक हत्यारे खंभे ने छीन ली प्यारी मां, I LOVE MOM कार्ड देखकर बिलख पड़ते हैं बच्चे

मुंबई बिल्डिंग हादसा: बालकनी टूटने से सेकंड फ्लोर से नीचे गिरे बूढ़े मां-बाप, घटना याद करके रो पड़ता है घायल 21 साल का बेटा