- Home
- States
- Other State News
- Delhi Electrocution Case: एक हत्यारे खंभे ने छीन ली प्यारी मां, I LOVE MOM कार्ड देखकर बिलख पड़ते हैं बच्चे
Delhi Electrocution Case: एक हत्यारे खंभे ने छीन ली प्यारी मां, I LOVE MOM कार्ड देखकर बिलख पड़ते हैं बच्चे
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन(NDLS) के बाहर लगे बिजली के खंभे में आ रहे करंट से चिपककर हुई 35 वर्षीय टीचर साक्षी आहूजा की मौत ने रेलवे और बिजली विभाग दोनों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे ने लापरवाहों की पहचान के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

नई दिल्ली.नई दिल्ली रेलवे स्टेशन(NDLS) के बाहर लगे बिजली के खंभे में आ रहे करंट से चिपककर हुई 35 वर्षीय टीचर साक्षी आहूजा की मौत ने रेलवे और बिजली विभाग दोनों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे ने लापरवाहों की पहचान के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, दिल्ली पुलिस भी अलग से जांच कर रही है। दु:ख में डूबे साक्षी के पति अंकित आहूजा ने मीडिया से कहा कि वे सिर्फ इतना जानना चाहते हैं कि उनकी पत्नी को किसने मारा? मौत की वजह सिर्फ खंभे से लटका तार नहीं था, उसकी मौत का जिम्मेदार कौन-सा विभाग है? वहीं, साक्षी के दोनों मासूम बच्चे मां के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। बच्चों का अपनी मां के लिए बनाया कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
फैमिली वैकेशन पर दिल्ली आईं साक्षी आहूजा की 24 जून को नई रेलवे स्टेशन के बाहर लगे बिजली के पोल में आ रहे करंट लगने से मौत हो गई थी। यह मामला मीडिया-सोशल मीडिया दोनों पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। टीचर उस जगह पर भरे बारिश के पानी से बचने बिजली के खंभे के सहारे खड़ी हुई थी, तभी उसे करंट लग गया था।
माना जा रहा है कि कथित तौर पर रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्थल में बारिश का पानी भरा हुआ था। उससे बचने साक्षी ने सहारे के लिए बिजली के खंभे को पकड़ा था। खंभे में करंट प्रवाहित हो रहा था। विजुअल्स में खंभे के नीचे नंगे बिजली के तार दिखाई दे रहे हैं, जो घटना का संभावित कारण हो सकता है।
25 जून को NDLS पुलिस स्टेशन में इंडियन पेनल कोड (IPC) की धारा 287 (मशीनरी से संबंधित लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत एक FIR दर्ज की गई थी। हालांकि, इसमें किसी भी संदिग्ध या आरोपी के नाम का उल्लेख नहीं है।
Delhi Electrocution Case: DCP रेलवे का बयान: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में लवली पब्लिक स्कूल में टीचर साक्षी फैमिली वैकेशन के लिए चंडीगढ़ जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस पकड़ने के लिए 25 जून को सुबह लगभग 5.30 बजे रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। घटना रेलवे स्टेशन के एग्जिट-1 के पास पार्किंग स्थल पर हुई थी। FIR में साक्षी की बहन ने दावा किया गया है कुछ कदम चलने के बाद साक्षी बिजली के खंभे के पास गिर गई, आस-पास किसी ने भी हमारी मदद नहीं की।"
डीसीपी (रेलवे) अपूर्वा गुप्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार पता चला कि पार्किंग में गड्ढा पार करते समय फिसलने के कारण उसने बिजली के खंभे को पकड़ने की कोशिश की थी।(साक्षी की फैमिली फोटो)
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.