सार
फैमिली वैकेशन पर दिल्ली आई एक 35 वर्षीय टीचर साक्षी आहूजा की रविवार(25 जून) को रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से हुई मौत ने बिजली विभाग को सोशल मीडिया पर ट्रोल करा रखा है। फजीहत के बाद BSES ने पब्लिक के लिए एक एडवायजरी जारी की है।
नई दिल्ली. फैमिली वैकेशन पर दिल्ली आई एक 35 वर्षीय टीचर साक्षी आहूजा की रविवार(25 जून) को रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से हुई मौत ने बिजली विभाग को सोशल मीडिया पर ट्रोल करा रखा है। फजीहत के बाद BSES ने पब्लिक के लिए एक एडवायजरी जारी की है। टीचर बारिश से गड्ढों में भरे पानी से बचने बिजली के खंभे के सहारे खड़ी हुई थी, तभी उसे करंट लग गया।
दिल्ली रेलवे स्टेशन साक्षी आहूजा हादसा, BSES एडवायजरी
बॉम्बेसब अर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई(BSES) ने साक्षी आहूजा की मौत के बाद एक बयान के जरिये एडवाजयरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि...
1. अगर किसी ने कोई गिरी हुई केबल, पोल या खुली तार देखी है, तो वे 19123 (दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली) और 19122 (पूर्वी और मध्य दिल्ली) पर कॉल करके संबंधित अधिकारियों को सूचित कर सकते हैं।
2.बच्चों को बिजली खंभों-ट्रांसफार्मर्स या अन्य उपकरणों के पास खेलने से सावधान करें, भले ही वे बैरिकेड हों और उन पार्कों में जहां पानी भरा हुआ है।
3.एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि मीटर केबिन में जलभराव या रिसाव होने पर मुख्य स्विच बंद कर दें। यह सुनिश्चित करने के बाद ही मुख्य स्विच चालू करें कि सभी फॉल्ट ठीक हो गए हैं कि नहीं।
4.सपोर्ट के लिए अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर (ईएलसीबी) स्थापित करें, ताकि झटकों और दुर्घटनाओं से बचा जा सके
जानिए दिल्ली स्टेशन पर लगा खंभा कैसे साक्षी आहूजा की मौत की वजह बना?
पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार के निवासी साक्षी आहूजा लक्ष्मी नगर के एक स्कूल में टीचर थीं। वे पार्टटाइम एक आर्किटेक्ट भी थीं। वह अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस पकड़ने के लिए सुबह करीब साढ़े पांच बजे स्टेशन पर आई थीं। पानी में फिसलने से बचने साक्षी ने बिजली का खंभा पकड़ लिया था, जिसमें करंट था। DCP (रेलवे) अपूर्व गुप्ता के अनुसार मशीनरी (287) से संबंधित लापरवाही और लापरवाह आचरण के कारण मौत के इस मामले में IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें