छत्तीसगढ़ सीएम साय बोले- जवानों की बहादुरी को सलाम, चुनाव प्रभावित करने की थी साजिश, पराक्रम से किया नाकाम

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने 29 माओवादियों को मार गिराया है। उके पास से काफी मात्रा में गोला बारूद और हथियार भी बरामद किए गए हैं। जवानों की सफलता पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी सराहना की है।

 

Yatish Srivastava | Published : Apr 17, 2024 2:36 AM IST

कांकड़ (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ मंगलवार को खुफिया जानकारी मिलने पर ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ माओवादियों की लंबी जंग छिड़ गई। मुठभेड़ में जवानों ने 29 माओवादी नक्सलियों को मार गिराया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी जब्त कर लिए हैं। सुरक्षा बलों को मिली इस बड़ी सफलता पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें बधाई दी है और उनकी बहादुरी की भी सराहना की है।  

माओवादी नेता शंकर राव पर था ईनाम 
छत्तीसगढ़ के लिए आतंक बने माओवादी नेता शंकर राव को भी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। शंकर राव के सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था। नक्सलियों के पास से एके-47, इंसास राइफल्स, पिस्तौल के अलावा काफी मात्रा में गोला बारूद भी जब्त किया गया है।

Latest Videos

पढ़ें छत्तीसगढ़ के कांकेर में 29 माओवादी मारे गए, टॉप लीडर शंकर राव और ललिता को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया

सीएम साय सुरक्षा बलों की पीठ थपथपाई
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने 29 नक्सलियों को मार गिरने के सुरक्षाबलों के कारनामे की जमकर तारीफ की है। सीएम साय ने कहा कि यह वास्तव में बहुत बड़ा और जटिल ऑपरेशन था। कांकेरे के बिनागुंडा-कारगट्टा के जंगलों में माओवादियों के खिलाफ डीआरजी और बीएसएफ की ओर से ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मार गिराना वास्तव में बड़ा अचीवमेंटस है। इस ऑपरेशन में तीन जवान घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।

बस्तर और कांकर क्षेत्र में चुनाव प्रभावित करने का था इरादा
सीएम साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर और कांकर में लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कार्य को प्रभावित करना चाहते थे नक्सली, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया। 19 अप्रैल को बस्तर और कांकर लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान होना है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा रायपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती घायल जवानों से मिलने भी गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump