सुरक्षा बलों ने बताया कि एके-47, इंसास राइफल्स, पिस्तौल सहित काफी गोला-बारूद कब्जा में लिया गया है। मारे गए माओवादी नेता शंकर राव पर सरकार ने 25 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
Kanker Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार को हुए भीषण मुठभेड़ में कम से कम 29 माओवादी मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में टॉप माओवादी नेता शंकर राव और ललिता को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इस एनकाउंटर में भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों ने बताया कि एके-47, इंसास राइफल्स, पिस्तौल सहित काफी गोला-बारूद कब्जा में लिया गया है। मारे गए माओवादी नेता शंकर राव पर सरकार ने 25 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। यह मुठभेड़, छोटे बेटिया पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बीनागुंडा गांव के पास जंगलों की है। इस एनकाउंर में तीन सुरक्षाकर्मियों को भी गोली लगी है।
छोटेबेटिया थानाक्षेत्र के बीनागुंडा गांव के पास जंगलों में मंगलवार को डीआजी-बीएसएफ की संयुक्त टीम एंटी-माओवादी ऑपरेशन चला रही थी। दोपहर करीब दो बजे जंगलों में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड और बीएसएफ की संयुक्त टीम थी। काफी देर तक चले एनकाउंटर में कम से कम 29 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया गया है। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के तीन जवान भी घायल हैं। इसमें दो बीएसएफ के हैं।
जिला रिजर्व गार्ड, राज्य में माओवादी गतिविधियों से निपटने के लिए है। इसकी स्थापना 2008 में की गई थी। यह बीएसएफ के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर ऑपरेशन्स करते रहते हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई
नक्सलियों की बड़े पैमाने पर एनकांउटर पर मारे जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीटर पर सुरक्षा बलों को बधाई दी है। एक्स पर एक पोस्ट में अमित शाह ने नक्सलवाद को देश के विकास, शांति के लिए सबसे बड़ा अवरोधक बताया। शाह ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। मैं इस ऑपरेशन को अपनी बहादुरी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं और जो बहादुर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
यह भी पढ़ें: