जान दांव पर लगाकार प्रचार: एक वोट के लिए 108 तीरों से शरीर को छेद डाला

Published : Apr 13, 2024, 11:28 AM ISTUpdated : Apr 13, 2024, 11:38 AM IST
Unique ways of election campaign

सार

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए उम्मीदवार नए-नए तरीके अपना रहे हैं। छत्तसीगढ़ के बस्तर में सरसों के तेल को अपना स्टार प्रचारक बनाया हुआ है। तो वहीं चेन्नई में अपने शरीर को 108 तीरों से छेदकर वोट मांगे।

रायपुर. देशभर में लोकसभा चुनाव का घमासान मचा हुआ है। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग है। प्रचार के लिए एक ही सप्ताह बचा हुआ है। ऐसे में प्रत्याशी और उनके समर्थक मतादताओं को लुभाने के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में एक उम्मीदवार ने सरसों के तेल को अपना स्टार प्रचारक बनाया हुआ है। तो वहीं चेन्नई में अपने शरीर को 108 तीरों से छेद डाला। जिसके बाद वह वोट मांगने के लिए जनता के बीच पहुंचे।

उम्मीदवार अनोखे तरीकों से वोटर्स को लुभा रहे

प्रचार करने का पहला अनोखा मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर से सामने आया है। जहां कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने सरसों के तेल को अपना स्टार प्रचारक बनाया हुआ है। वह अपनी चुनावी सभाओं में मतदाताओं से कह रहे हैं कि पहले सरसों का तेल 30 रुपए में मिलता था, लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद यह बहुत महंगा हो गया है। अहम हम जीते तो वही दाम फिर आ जाएंगे।

दूसरा अनोखा प्रचार चेन्नई से...

2024 के लोकसभा चुनाव में सेंट्रल चेन्नई में वोट मांगने का तरीका अपना या है वह बेहद अलग है। यहां भगवान मुरुगन के भक्त दामोदरन ने बीजेपी उम्मीदवार विनोज पी सेल्वम को समर्थन देने के लिए अपने शरीर को 108 तीरों से छेद डाला। इतना ही नहीं उन्होंने भगवान से सेल्वम की जीत की प्रार्थना की है।

दिल्ली से तमिलनाडु तक बुलेट पर यात्रा

प्रचार करने का अनोका तरीका तमिलनाडु से सामने आया है। जहां बुलेट रानी के नाम से मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता राजलक्ष्मी मंदा तमिलनाडु से दिल्ली की यात्रा पर निकली हैं। वह 21 हजार किलोमीटर की यह यात्रा वो बुलेट से तय करेंगी। वह इस के जरिए बीजेपी के लिए वोट मांगती नजर आएंगी।

 

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली