छत्तीसगढ़ में कैसे मंगल को हुआ अमंगल: PM से लेकर राष्ट्रपति तक की आंखें नम

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार रात 8 बजे बस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। तो 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे पर पीएम मोदी से लकेर सीएम और भारत के राष्ट्रपति तक भावुक हैं। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 10, 2024 2:47 AM IST

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार रात 8 बजे के करीब भीषण हादसाहो गया। जहां सवारियों से भरी एक बस अचानक से गहरी खदान में जा गिरी। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह एक्सीडेंट इतनी दर्दनाक था कि इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर छत्तसीगढ़ के सीएम और भारत के राष्ट्रपति तक ने दुख जताया है।

इस वजह से हुआ दुर्ग बस हादसा...

Latest Videos

दरअसल, यह हादसा दुर्ग जिले कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र में खपरी गांव के पास हुआ है। जहां एक बस डिस्टलरी कंपनी में काम करने वाले मजदूरों शिफ्ट खत्म होने के बाद उन्हें घर लेकर जा रही थी। बताया जाता है कि सड़क पर अंधेरा था और बस की स्पीड ज्यादा थी। अचानक से ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। किसी तरह लोगों को निकाला गया, घायलों को अस्पताल में एडमिट किया गया है।

पीएम मोदी ने कहा-इस हादसे पर मुझे अत्यंत दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा-छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

देश की महामहिम भी बस हादसे पर दुखी

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पोस्ट कर दुख प्रकट किया। उन्होंने लिखा-छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं! मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।

दुर्ग हादसे पर छत्तसीगढ़ के सीएम भी भावुक

वहीं अपने राज्य के दुर्ग जिले में हुए हादसे पर प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने भी दुख जताया और मृतकों के परिवार के लिए आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया। सीएम ने कहा-दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts