छत्तीसगढ़ में कैसे मंगल को हुआ अमंगल: PM से लेकर राष्ट्रपति तक की आंखें नम

Published : Apr 10, 2024, 08:17 AM IST
Chhattisgarh Durg Bus Accident

सार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार रात 8 बजे बस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। तो 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे पर पीएम मोदी से लकेर सीएम और भारत के राष्ट्रपति तक भावुक हैं। 

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार रात 8 बजे के करीब भीषण हादसाहो गया। जहां सवारियों से भरी एक बस अचानक से गहरी खदान में जा गिरी। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह एक्सीडेंट इतनी दर्दनाक था कि इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर छत्तसीगढ़ के सीएम और भारत के राष्ट्रपति तक ने दुख जताया है।

इस वजह से हुआ दुर्ग बस हादसा...

दरअसल, यह हादसा दुर्ग जिले कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र में खपरी गांव के पास हुआ है। जहां एक बस डिस्टलरी कंपनी में काम करने वाले मजदूरों शिफ्ट खत्म होने के बाद उन्हें घर लेकर जा रही थी। बताया जाता है कि सड़क पर अंधेरा था और बस की स्पीड ज्यादा थी। अचानक से ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। किसी तरह लोगों को निकाला गया, घायलों को अस्पताल में एडमिट किया गया है।

पीएम मोदी ने कहा-इस हादसे पर मुझे अत्यंत दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा-छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

देश की महामहिम भी बस हादसे पर दुखी

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पोस्ट कर दुख प्रकट किया। उन्होंने लिखा-छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं! मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।

दुर्ग हादसे पर छत्तसीगढ़ के सीएम भी भावुक

वहीं अपने राज्य के दुर्ग जिले में हुए हादसे पर प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने भी दुख जताया और मृतकों के परिवार के लिए आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया। सीएम ने कहा-दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली