छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बिजली विभाग के सब-डिविजन ऑफिस में शुकवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग के धमाके इतने भयानक थे कि लोग अपनी जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते भागे। करीब ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक हो गए हैं।
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़े हादसे की खबर है। जहां बिजली विभाग के सब-डिविजन ऑफिस में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में 1500 ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक हो गए। आग के धमाके इतने भयानक थे कि लोग अपनी जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते भागे। कुछ ही देर में देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि दूर-दूर तक आसमान में धुएं का गुबार दिख रहा है।
3 किलोमीटर के आसपास के घरों को कराया खाली
खबर लगते ही पुलिस-प्रशासन और दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची हैं। हादसे वाली जगह से करीब 3 किलोमीटर के आसपास के घरों को पुलिस ने खाली करा लिया है। पूरी इलाके को सील कर दिया है। किसी को भी आऩे-जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इस आग से पूरे रायपुर में हड़कंप मच गया है। बड़ी संख्या में मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।
कुछ ही देर में 1500 ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक
बता दें कि आग का यह एक्सीडेंट रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। जहां पर बिजली विभाग के सब-डिविजन ऑफिस है। बिजली विभाग के इस गोदाम में करीब 6000 ट्रांसफॉर्मर रखे हुए हैं। लेकिन दोपहर को अचानक से ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग कुछ ही देर में इतनी विकराल हो गई कि 1500 ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक हो गए। हालांकि गनीमत रही कि इस अग्निकांड में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौजूद हैं।
तेल बैरल में लगातार हो रहे ब्लास्ट
बताया जा रहा है कि गर्मियां होने की वजह से आग विकराल हो गई। वहीं ट्रांसफॉर्मर में तेल बैरल में लगातार हो रहे ब्लास्ट से फायर विभाग वालों को आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है। इसी वजह से आसपास मौजूद लोग घबरा गए और जान बचाने को दूर भाग गए। वहीं अब आलम यह है कि पुलिस ने सब-डिविजन ऑफिस के आसपास वाली सड़कों को बंद करा दिया है।