छत्तीसगढ़ में बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिग्गजों की टोली, पीएम मोदी-अमित शाह समेत कई बड़े नाम

लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भाजपा से तीन सबसे बड़े नाम शामिल हैं। प्रदेश में स्टार प्रचारकों के नाम में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का नाम है। इसके अलावा कई और बड़े नाम भी स्टार प्रचारकों में हैं।  

छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैें। ऐसे में छत्तीसगढ़ से भाजपा स्टार प्रचारकों के नामों की लिस्ट सामने आ रही है जिसमें तीन सबसे बड़े नाम शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई चर्चित बड़े चहरे शामिल हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रचार की तैयारी को देखकर यह लग रहा है कि यहां पार्टी अपनी किलेबंदी करने को तैयार है। 

पीएम मोदी समेत भाजपा के इन शीर्ष नेताओं का लगेगा तांता
छत्तीसगढ़ में चुनाव को देखते हुए स्टार प्रचारकों का इस बार तांता लगने वाला है। यहां भाजपा के शीर्ष नेताओं की पूरी टीम काम करेगी। स्टार प्रचारकों ने नामों पर यदि गौर करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम पहला है। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के साथ 40 अन्य स्टार प्रचारकों के नाम भी शामिल हैं।

Latest Videos

पढ़ें Lok Sabha Election 2024: नवनीत राणा को अमरावती से टिकट, भाजपा की 7वीं लिस्ट में कुल दो नाम

नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी के नाम भी स्टार प्रचारकों में
भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, ​​​​धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन मुंडा के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और एमपी के ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल रहेंगे। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साव, डिप्टी सीएम अरुण साव आदि कई नाम शामिल हैं।

तीन चरणों में चुनाव
छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर कुल तीन चरणों में चुनाव होने हैं। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल और तीसरा चरण 7 मई को होगा। 4 जून को मतगणना होनी है। भाजपा ने इस बार सभी 11 सीटों में चुनाव जीतने का लक्ष्य रखा है। 2019 में भाजपा ने 9 सीटें जीती थीं जबकि दो कांग्रेस को मिली थीं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts