पिता की गोद से 3 मंजिल नीच गिरा बच्चा, मॉल में एस्केलेटर से चढ़ रहा था परिवार

Published : Mar 20, 2024, 03:54 PM ISTUpdated : Mar 20, 2024, 03:55 PM IST
raipur news

सार

रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जहां एस्कलेटर से से चढ़ते वक्त पिता की गोद से उनका बच्चा फिसलकर नीचे गिर गया। मासूम की गिरते ही मौत हो गई।

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक ऐसी दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जिसने कईयों के रोंगटे खड़े कर दिए। यहां एक शॉपिंग मॉल में तीसरे फ्लौर पर एस्कलेटर से चढ़ते वक्त पिता की गोद से नीचे गिर गया। मासूम की गिरते ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई और लोग चीखते हुए बच्चे की तरफ दौड़कर आए...लेकिन जब तक मासूम दम तोड़ चुके थे।

रायपुर के सिटी सेंटर मॉल की है यह घटना

दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां मंगलवार शाम को एक परिवार रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में पहुंचा था। पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ एस्केलेटर से दूसरे से तीसरे फ्लोर जा रहे थे। लेकिन अचानक पिता की गोद से बच्चा फिसल गया और वह सीधे 40 फीट नीचे जमीन पर गिर गया। इसके बाद हड़कंप मच गया। मौके पर लोग बच्चे को लेकर पास के अस्पताल पहुंचे। लेकिन बच्चा तब तक दम तोड़ चुका था।

कलेजा कंपा देगा घटना का वीडियो

बता दें कि इस दर्दनाक घटना के बाद मौके पर स्थानी पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामले की जांच की तो पता चला कि मॉल के एस्केलेटर से परिवार दो बच्चों के साथ ऊपर जा रहा था।इसी दौरान एक बच्चा एस्केलेटर में फंस जाता है। उसे पकड़ने के लिए पिता आगे बढ़े और उसे गोद में लिया, लेकिन तभी अचानक उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और बच्चा नीचे गिर गया। इस मंजर का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर लोगों का कलेजा कांप गया।

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली