छत्तीसगढ़ में 8 घंटे में मार गिराए 13 नक्सली, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी सर्जरी

Published : Apr 03, 2024, 07:57 PM ISTUpdated : Apr 04, 2024, 04:47 PM IST
 Chhattisgarh Bijapur

सार

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा 8 घंटे में 13 नक्सलियों को मार गिराया है। इस बड़ी सर्जरी से नक्सलियों में भी दहशत मच गई है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बुधवार को सुरक्षाबलों द्वारा महज 8 घंटे में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए 13 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जिसमें 3 महिला नक्सली सहित 13 नक्सली मारे गए हैं। इन नक्सलियों को बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले लेंड्रा गांव के जंगल में मार गिराया है।

पहले 10 फिर 3 नक्सलियों के मिले शव

आपको बतादें कि बीजापुर के जंगलों में पहले मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक महिला सहित करीब 10 नक्सलियों को मार गिराया था। उनके शवों के साथ कई ​हथियार और कारतूस भी जब्त किये गए थे। इसके बाद बुधवार को भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। ऐसे में बुधवार तक कुल 3 महिला नक्सली सहित 13 नक्सलियों के शव बरामद हुए।

नक्सलियों की मिली थी सूचना

दरअसल सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुख्यात नक्सली पापा राव का डेरा जमा है। इस सूचना के बाद सुरक्षाबलों की टीमें जिसमें बीजापुर के थाना गंगालूर की डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ ने मिलकर सर्च अभियान चलाया। जिसमें एनकाउंटर में 13 नक्सलियों को मार गिराया।

छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र

आपको बतादें कि वैसे तो छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। लेकिन चुनाव के दौरान इनकी अपराधिक गतिविधियां तेज हो जाती है। चूंकि इसी साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सुरक्षाबल भी काफी अलर्ट हैं। उन्होंने हालही मार्च माह में 6 नक्सलियों को मार गिराया था। इन नक्सलियों को सुरक्षाबलों की टीम द्वारा बीजापुर के बासागुड़ा क्षेत्र में नक्सलियों को मार गिराया था।

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली