कांग्रेस दे रही लाठी से सिर फोड़ने की धमकी, मैं डरने वाला नहीं: नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सबसे बड़े परिवार के अमीरों को महंगाई कभी समझ नहीं आई।

 

Vivek Kumar | Published : Apr 8, 2024 9:06 AM IST / Updated: Apr 08 2024, 03:24 PM IST

बस्तर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सोनिया गांधी के परिवार को लेकर कहा कि कांग्रेस के सबसे बड़े परिवार के अमीरों को महंगाई कभी समझ नहीं आई।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजादी के बाद दशकों तक गरीब की जरूरतों को कांग्रेस की सरकारों ने नजरअंदाज किया। कांग्रेस ने कभी गरीब की चिंता नहीं की। कांग्रेस के सबसे बड़े परिवार के अमीरों को कभी महंगाई का मतलब समझ नहीं आया। आपने 2014 में गरीब के इस बेटे को देश की सेवा का अवसर दिया। कच्ची छत के नीचे रहने की तकलीफ क्या होती है। मुझे पता है। जब घर में राशन नहीं होता तो एक मां पर क्या बीतती है यह मुझे पता है। जब दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं हो तो बेवसी कितनी ज्यादा होती है, यह मैं जानता हूं। इसलिए मैंने ठाना कि जब तक गरीब की हर चिंता दूर नहीं करूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा। हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके ऐसी योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया। आज सरकार के इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।"

मुफ्त राशन और वैक्सीन देने पर खर्च हुए 4 लाख करोड़ रुपए

पीएम ने कहा, “दुनिया में सबसे बड़ा महा संकट आया कोरोना। लोग कहते थे भारत कैसे बचेगा? भारत के गरीबों का क्या होगा? कांग्रेस के अमीरों के सरकार के समय देश में बीमारी का टीका आने में दशकों लग जाते थे। मोदी ने कहा कि मैं अपने देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं। मैं गरीबों को मुफ्त वैक्सीन भी दूंगा, मैं गरीबों को मुफ्त राशन भी दूंगा। ऐसा समय में जब दूसरे देशों में कोरोना का एक-एक टीका हजारों रुपए में लग रहा था। मोदी ने मुफ्त लगवाया। ऐसे समय में जब दूसरे देशों में खाने के लिए हाहाकार मचा था मोदी ने गरीब भाई बहनों के लिए मुफ्त राशन की दुकान खुलवा दी। मुफ्त राशन और मुफ्त वैक्सीन पर मोदी ने चार लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं। मुफ्त राशन की योजना को अगले पांच साल तक बढ़ा दिया है।”

कांग्रेस की सरकार के समय भ्रष्टाचार बन गई थी देश की पहचान

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस की सरकार के समय भ्रष्टाचार ही देश की पहचान बन गई थी। भ्रष्टाचार से अगर सबसे ज्यादा नुकसान किसी का होता है तो वह गरीब है। 2014 से पहले लाखों करोड़ रुपए के घोटाले होते थे। कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से 1 रुपया निकलता था और सिर्फ 15 पैसा गांव तक पहुंचता था। ये कांग्रेस के पीएम ने ही कहा था कि दिल्ली से 1 रुपया भेजते हैं तो 15 पैसा ही पहुंचता था। बताओ ना, वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसा मार लेता था। मोदी ने कांग्रेस की लूट की ये पूरी व्यवस्था बंद कर दी। भाजपा सरकार ने अपने 10 साल में 34 लाख करोड़ रुपए सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं। दिल्ली से एक रुपया भेजा, पूरे 100 पैसे गरीब के खाते में जमा हो गए।"

उन्होंने कहा, "जब सीधे बैंक खाते में पैसा जाता है तो एक भी पैसा कांग्रेस लूट नहीं पाई। अगर देश में कांग्रेस की सरकार होती तो ये गरीबों के 34 लाख करोड़ में से राजीव गांधी वाला हिसाब लगाऊं तो 28 लाख करोड़ रुपए लूट लेते। आजादी के बाद से कांग्रेस समझती थी कि उसे देश को लूटने का लाइसेंस मिला हुआ है। 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस रद्द कर दिया है।"

कांग्रेस दे रही लाठी से सिर फोड़ने की धमकी

पीएम मोदी ने कहा, "जब उनकी दुकान बंद हो गई तो मोदी को गाली देने लगे। मोदी ने जब घोटालेबाजों का रास्ता रोका, जब बिचौलियों की कमाई बंद की, तबसे इनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ये मोदी के खिलाफ भड़के हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर आज कड़ी कार्रवाई हो रही है। ये नाराज होकर लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी गरीब का बेटा है, सिर ऊंचा रखकर चलता है। मोदी इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं है। गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए या नहीं, बताइए। ये सारे लोग कान खोलकर सुन लें। ये मोदी को कितनी भी धमकियां दें, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा ये मोदी की गारंटी है।

यह भी पढ़ें- जानें क्यों कंगना रनौत को कहना पड़ा नहीं खाती बीफ, काम नहीं करेगी ऐसी घटिया टेक्निक

राम मंदिर बनने से नाराज है कांग्रेस

पीएम ने कहा, “राम नवमी बहुत दूर नहीं है। इस बार अयोध्या में हमारे राम लला टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। 500 साल बाद ये सपना पूरा हुआ। इसकी सबसे अधिक खुशी प्रभू राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को होना बहुत स्वाभाविक है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन राम मंदिर बनने से नाराज है। कांग्रेस के शाही परिवार ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा दिया। कांग्रेस के जिन नेताओं ने इस कदम को गलत बताया उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया, एक-दो जो राम मंदिर पहुंच गए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। ये दिखाता है कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है। कांग्रेस ने जो घोषणापत्र बनाया है उसमें मुस्लिम लीग की छाप है। कांग्रेस को आज भी देश के लोगों की जरूरत से कोई लेना-देना नहीं है।”

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: CM एकनाथ शिंदे ने खोले राज, बताया क्यों की उद्धव ठाकरे से बगावत, क्यों तोड़ी शिवसेना

Read more Articles on
Share this article
click me!