सार

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत के बारे में अफवाह फैलाई गई है कि वह बीफ खाती हैं। इसके जवाब में कंगना ने कहा है कि वह बीफ या किसी और तरह के रेड मीट नहीं खातीं।

 

मंडी। फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं। वह भाजपा प्रत्याशी हैं। चुनावी लड़ाई के दौरान उन्हें तरह-तरह के हमलों का सामना करना पड़ रहा है। उनके खिलाफ बातें फैलाई जा रहीं है कि वह बीफ खाती हैं।

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस तरह की बातें फैलाने वालों को जवाब दिया है। उन्होंने सोमवार को पोस्ट किया, "मैं बीफ या किसी अन्य तरह के रेड मीट नहीं खाती। यह शर्मनाक है कि पूरी तरह से आधारहीन अफवाहों को मेरे खिलाफ फैलाया जा रहा है। मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत और प्रचार कर रही हूं। अब मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की ऐसी टेक्निक काम नहीं करेगी। मेरे लोग मुझे जानते हैं। वे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं। कोई भी चीज मुझे कभी गुमराह नहीं कर सकती। जय श्री राम।"

 

 

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा था- कंगना को पसंद है बीफ

5 अप्रैल को महाराष्ट्र में एक रैली में कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार (महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता) ने आरोप लगाया था कि कंगना ने एक बार ट्वीट किया था कि उन्हें गोमांस पसंद है। वह इसका सेवन करती हैं। भाजपा ने अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है। कंगना ने एक्स पर पोस्ट कर वडेट्टीवार को जवाब दिया है।

मंडी से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से चर्चा में हैं कंगना

गौरतलब है कि भाजपा द्वारा कंगना को मंडी सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से वह लगातार चर्चा में हैं। विपक्ष की ओर से उनपर विवादित बयान भी दिए गए हैं। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया पेज पर कंगना को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था। कंगना की फोटो लगाकर लिखा गया था, "क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?"। इस पोस्ट पर खूब विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: CM एकनाथ शिंदे ने खोले राज, बताया क्यों की उद्धव ठाकरे से बगावत, क्यों तोड़ी शिवसेना

कंगना ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत का पहला प्रधानमंत्री बताया था। उनके उस बयान की भी खूब चर्चा हुई। विपक्ष की ओर से पूछा गया था कि कंगना ने कहां से पढ़ाई की है?

यह भी पढ़ें- अपने शब्दों पर खरे उतरे PM Modi, पूर किया 25 साल पहले का वादा-Watch Video