छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को मिला ऐसा बंग्ला, एसी न टीवी...नल की टोटी तक गायब

Published : Jan 07, 2024, 01:36 PM IST
shyam bihari jaiswal

सार

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहीरी जायसवाल के बंग्ले में एसी, टीवी आदि कुछ भी नहीं लगा है। यहां तक की नल की टोटी भी गायब है। उन्होंने कहा कि वह किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं लेकिन यह जांच का विषय है।

रायपुर। यूपी में सपा सरकार के चुनाव हारने के बाद सत्ता परिवर्तन के समय मुख्यमंत्री आवास से नल की टोटियां तक निकाल ले जाने का मामला काफी चर्चा में रहा था। ऐसा एक मामला अब छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को मिले बंग्ले में एसी-टीवी, बाथरूम की टोटियां तक गायब हैं। उन्होंने इस बात को लेकर नाराजगी जताई है। 

स्वास्थ्य मंत्री के बंग्ले का ये हाल
स्वास्थ्य मंत्री को मिला बंग्ला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां बंग्ले में कथित रूप से कई सारे सामान नदारद हैं। बंग्ले के एसी, टीवी, नल की टोटी, बाथरूम का शीशा, टेलीफोन का वायर आदि कई सारी चीजें गायब मिली हैं। श्याम बिहारी जायसवाल ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि बंग्ले की हालत अपने आप सबकुछ बयां कर रही है।

पढ़ें  छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को विभाग आवंटित: मुख्यमंत्री के पास खनिज, एक्साइज, डिप्टी सीएम विजय शर्मा को गृह तो ओपी चौधरी को वित्त

जैसे मुगलों ने भारत पर हमला किया हो
स्वास्थ्य मंत्री ने बंग्ले की हालत पर कहा है कि ऐसा लग रहा है जैसे कि मुगलों ने भारत पर हमला किया हो। जैसे वे हमारे मंदिरों से सोने-चांदी के जेवर-मूर्तियां उठा ले गए थे, उसी प्रकार से इस सरकारी बंग्ले में चोरी की गई है। सब कुछ गायब है। उन्होंने कहा कि वह किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं लेकिन सरकारी आवास से इतनी चीजें गायब होना जांच का विषय है। 

पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने जताई नाराजगी
पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के आरोपों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने एक अनूसूचित जाति के मंत्री पर इस प्रकार के आरोप लगाए हैं। उन्हें ऐसी बातें बोलने से पहले कम से कम एक मुझसे तो बात कर लेनी चाहिए। ऐसी बातें करना शर्मनाक है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़