
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। करोड़पति बनने की चाह में तीन लोग ऐसे काले जादू की रस्म में फंस गए, जो उनके लिए मौत का जाल बन गई। 5 लाख रुपये को काले जादू से 2.5 करोड़ में बदलने का दावा करने वाले कथित तांत्रिक ने ऐसा खेल रचा कि तीनों की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई। पुलिस इस केस को धोखाधड़ी, जादू-टोना और हत्या के शक के बीच जांच रही है। यह पूरा मामला न सिर्फ अंधविश्वास पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि आज भी कई लोग चमत्कार के नाम पर जान जोखिम में डाल देते हैं।
मामला कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के बरबसपुर इलाके का है। स्क्रैप कारोबारी मोहम्मद अशरफ मेमन, तुलसी नगर के सुरेश साहू और दुर्ग निवासी नीतीश कुमार-ये तीनों व्यक्ति कथित तांत्रिक राजेंद्र कुमार की “धन बढ़ाने वाली रस्म” में शामिल होने पहुंचे थे। तांत्रिक ने दावा किया था कि वह तंत्र-मंत्र से 5 लाख को 2.5 करोड़ में बदल सकता है। बुधवार रात करीब 11 बजे अशरफ के फार्महाउस में काला जादू की रस्म शुरू हुई।
रात करीब 11 बजे अशरफ मेमन के फार्महाउस में रस्म शुरू हुई। पुलिस जांच के दौरान जो बातें सामने आईं, वे बेहद डरावनी हैं:
बाहर मौजूद लोगों से कहा गया कि 30 से 60 मिनट बाद दरवाजा खोलना। घरवालों के अनुसार, जब कमरा खोला गया तो तीनों लोग जमीन पर पड़े हुए थे बिल्कुल बेहोश, बिना किसी हरकत के। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके से नींबू, रस्सी, पूजा की थाली और कुछ कैश बरामद हुआ है। इससे पता चलता है कि वहां कोई गुप्त अनुष्ठान चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, परिवार वालों ने शवों पर खरोंच और चोट के निशान देखे, जिसके बाद गला घोंटकर हत्या की आशंका मजबूत हुई। कोरबा SP सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि परिवार ने गले पर निशान देखे हैं यानी गला घोंटने की संभावना ज्यादा है।हालांकि, कोरबा CSP भूषण एक्का ने कहा कि शुरुआती लक्षण ज़हर की तरफ भी इशारा करते हैं। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मौत ज़हर, दम घुटने या किसी और तरीके से हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण साफ होगा।
पुलिस ने इस मामले में कथित तांत्रिक राजेंद्र कुमार समेत उसके चार-पांच साथियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि जांच कई एंगल से की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में जादू-टोना रोकथाम एक्ट मौजूद होने के बावजूद ऐसे अपराध लगातार सामने आ रहे हैं। सरकारी डेटा बताता है कि:
यह संख्या साफ बताती है कि अभी भी लोग चमत्कार और काले जादू के नाम पर अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई तांत्रिक चमक-धमक और चमत्कारिक दावों का इस्तेमाल कर लोगों को फंसाते हैं। खासकर वे लोग जो जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं या आर्थिक तनाव में रहते हैं, ऐसे झांसे में जल्दी आ जाते हैं। इस केस में भी 50 गुना रिटर्न का लालच ही तीनों की मौत की वजह बन गया।
फार्महाउस का कमरा सील कर दिया गया है, सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ चल रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही असली वजह सामने आएगी-ये मौत हादसा है, हत्या है या ज़हर का खेल। लेकिन यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि काला जादू, तंत्र-मंत्र और चमत्कारिक दावे अक्सर लोगों को जानलेवा जाल में फंसा देते हैं।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।