छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 नक्सली की मौत 1 सैनिक शहीद 2 घायल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में शनिवार (15 जून) को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस हमले में कम से कम आठ नक्सली मारे गए।

Chhattisgarh Naxals died: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में शनिवार (15 जून) को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस हमले में कम से कम आठ नक्सली मारे गए। गोलीबारी में एक सैनिक की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए।पिछले दो दिनों से माड़ और नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। संयुक्त ऑपरेशन में नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन की फोर्स शामिल है।

सुरक्षा बल में नक्सलियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं और अपने नक्सल विरोधी अभियानों को मजबूत किया है। पिछले महीने सुरक्षाबलों ने बीजापुर जिले के जंगलों में कम से कम 12 नक्सलियों को मार गिराया, हालांकि लंबे समय तक गोलीबारी जारी रही। वहीं कल सुरक्षाकर्मियों की एक टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, तभी सुबह गंगालूर क्षेत्र के पीडिया गांव के पास नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।सेना के लौटने से पहले शाम तक ग्यारह घंटे तक मुठभेड़ चलती रही।

Latest Videos

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार में नक्सलियों की शामत

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने ऑपरेशन में लगे सुरक्षा बलों और अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी सत्ता में आई है, तब से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई बढ़ी है और हम उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी भी चाहते हैं कि नक्सलवाद खत्म हो और लोगों को डबल इंजन सरकार का लाभ मिले। 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब तक 110 नक्सली मारे गए। इससे पहले 16 अप्रैल को सुरक्षा बलों ने कांकेर जिले में एक मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था, जबकि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में एक अन्य मुठभेड़ में दस नक्सली मारे गए थे।

ये भी पढें: छत्तीसगढ़ में बीजेपी शासित CM विष्णुदेव साई के 6 महीने पूरे, उम्मीदों की नई रोशनी फैलाने में हुए सफल, जानें महत्वपूर्ण उपलब्धी

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts