छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को विभाग आवंटित: मुख्यमंत्री के पास खनिज, एक्साइज, डिप्टी सीएम विजय शर्मा को गृह तो ओपी चौधरी को वित्त

Published : Dec 29, 2023, 09:50 PM ISTUpdated : Dec 29, 2023, 09:51 PM IST
Vishnu Deo Sai

सार

मुख्यमंत्री के पास खनिज संसाधन, एक्साइज, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्यिक कर (आबकारी) और परिवहन विभाग के अलावा अन्य वह सभी विभाग रहेगा जिसे किसी को नहीं सौंपा गया है। 

Chhattisgarh new ministers portfolios: छत्तीसगढ़ में नई सरकार में शपथ लेने वाले मंत्रियों को पोर्टफोलिया अलाट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खनिज संसाधन, एक्साइज, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन अपने पास रखते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा को गृह विभाग तो पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को वित्त विभाग सौंपा है। राज्य में 12 मंत्रियों ने शपथ ली थी।

किस मंत्री को कौन सा विभाग आवंटित?

मुख्यमंत्री के पास खनिज संसाधन, एक्साइज, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्यिक कर (आबकारी) और परिवहन विभाग के अलावा अन्य वह सभी विभाग रहेगा जिसे किसी को नहीं सौंपा गया है।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को गृह और जेल, पंचायत और ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डिप्टी सीएम अरुण साव पीडब्ल्यूडी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, विधि एवं विधायी कार्य और शहरी प्रशासन विभाग संभालेंगे।

आईएएस से विधायक बने ओपी चौधरी को वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास और पर्यावरण, योजना, अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग सौंपा गया है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति, संसदीय कार्य और धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग आवंटित किए गए।

कृषि मंत्री होंगे राम विचार

नवनियुक्त मंत्री रामविचार नेताम को कृषि विकास एवं किसान कल्याण, अनुसूचित जनजाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अल्पसंख्यक विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सबसे बुजुर्ग मंत्री दयालदास को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति

कैबिनेट में सबसे बुजुर्ग 69 वर्षीय दयालदास बघेल को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बनाया गया है। वह अनुसूचित जाति के एकमात्र मंत्री हैं। जबकि सबसे युवा महिला मंत्री 31 वर्षीय लक्ष्मी राजवाड़े को महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है। राजवाड़े एकमात्र महिला मंत्री हैं।

छत्तीसगढ़ में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता विभाग का मंत्री केदार कश्यप को बनाया गया है तो लखनलाल देवांगन को वाणिज्य उद्योग और श्रम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग श्यामबिहारी जयसवाल

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग को श्याम बिहारी जयसवाल को सौंपा गया है तो टंकराम वर्मा खेल एवं युवा कल्याण तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग संभालेंगे।

यह भी पढ़ें:

उग्रवादी गुट ULFA से केंद्र सरकार और असम सरकार ने किया शांति समझौता, दिल्ली में पीस डील साइन

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़