
रायपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीजापुर जिले के घने जंगलों में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) का वरिष्ठ नेता गौतम उर्फ सुधाकर मारा गया। उसकी मौत से नक्सली संगठन को बड़ा झटका माना जा रहा है।
सुधाकर, माओवादी संगठन की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और तेलंगाना राज्य समिति से भी जुड़ा हुआ था। उस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने ₹40 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। वह विचारधारा आधारित प्रशिक्षण केंद्र का प्रमुख था और युवाओं को हिंसा और उग्रवाद के लिए तैयार करता था।
21 मई 2025 को मारे गए माओवादी महासचिव बसवराजू की मौत के बाद नक्सल संगठन बिखर चुका था। इसी बीच बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के जंगलों में पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि कुछ बड़े माओवादी नेता इलाके में मौजूद हैं। इसके बाद एसटीएफ, डीआरजी और कोबरा कमांडो की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में सुधाकर मारा गया।
मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों ने:
बस्तर पुलिस के अनुसार, वर्ष 2025 में अब तक 186 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इससे यह साफ है कि सुरक्षा बलों की रणनीति अब माओवादियों की कमर तोड़ने लगी है।
सुधाकर न सिर्फ एक रणनीतिक लीडर था बल्कि उसने कई निर्दोष आदिवासियों और सुरक्षाकर्मियों की हत्या में भूमिका निभाई थी। वह नए कैडरों की भर्ती और विचारधारा प्रचार-प्रसार का भी जिम्मेदार था।उसकी मौत से नक्सली नेटवर्क को वैचारिक, रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक तीनों स्तरों पर बड़ा नुकसान हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां अब सुधाकर से जुड़े नेटवर्क और लिंक को खंगाल रही हैं। तेलंगाना, महाराष्ट्र और ओडिशा की पुलिस भी अब इस ऑपरेशन से जुड़े इनपुट पर काम कर रही है।
सुधाकर की मौत माओवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की लगातार और आक्रामक रणनीति का परिणाम है। इस सफलता ने साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय बल अब नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के मिशन पर हैं।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।