
Chhattisgarh Recruitment Scam: छत्तीसगढ़ के जनजातीय कल्याण विभाग (Tribal Welfare Department) में ऐसा घोटाला सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है। इस घोटाले में न सिर्फ विज्ञापित पदों से ज्यादा लोगों की नियुक्ति हुई बल्कि 11 मृत कर्मचारियों को भी प्रमोशन दे दिया गया।
वर्ष 2013 में विभाग ने वर्ग-4 (Class IV) पदों के लिए 559 रिक्तियां निकाली थीं लेकिन 605 लोगों की नियुक्ति कर दी गई। नियम के अनुसार, नियुक्त कर्मचारियों को पहले तीन साल तक कलेक्टर ग्रेड का वेतन नहीं मिलना था। इसके बावजूद उन्हें पहले दिन से ही 10,890 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया गया जबकि उन्हें केवल 4,943 रुपए का अधिकार था। 16 महीनों तक किसी ने इस गड़बड़ी पर ध्यान नहीं दिया और इस दौरान राज्य को 5.7 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया।
10 साल बाद जब कर्मचारियों के रेगुलराइजेशन की प्रक्रिया शुरू हुई, तब पता चला कि सूची में शामिल 11 कर्मचारी पहले ही दम तोड़ चुके थे। इसके बावजूद उन्हें प्रमोशन लिस्ट में शामिल कर दिया गया। मृत कर्मचारियों में फूलकुमारी (मृत्यु: मई 2021), गणेश राम (नवंबर 2016), परखित कुमार (सितंबर 2017), चंपा चौहान (दिसंबर 2018), राकेश सिदार (मई 2019) जैसे कई नाम शामिल हैं।
शिकायत के बाद विभाग ने आंतरिक जांच शुरू की जिसने अनियमितताओं की पुष्टि कर दी। इसके बाद रायगढ़ के तत्कालीन सहायक आयुक्त अविनाश श्रीवास को सस्पेंड कर दिया गया लेकिन उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। मामला हाल ही में विधानसभा में उठाए जाने के बाद 9 अप्रैल 2025 को दोबारा जांच के आदेश दिए गए।
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्ट है। यह भर्ती प्रक्रिया बीजेपी सरकार के समय हुई थी। उस वक्त की शिकायतें अब सच साबित हो रही हैं। बीजेपी को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। बीजेपी का असली काम लेन-देन का है। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने कहा कि यह भ्रष्टाचार नहीं, मानवीय गलती है। वैसे जैसे ही मामला सामने आया, सरकार ने कार्रवाई की है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।