
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) इस बार कुछ खास और यादगार बनने जा रही है। राजधानी नवा रायपुर का आसमान 5 नवंबर को भारतीय वायुसेना के शौर्य और पराक्रम का गवाह बनेगा। भारतीय वायुसेना की विश्वप्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team - SKAT) अपने अद्भुत हवाई करतबों से नवा रायपुर के आकाश को देशभक्ति, गर्व और रोमांच के रंगों से भर देगी।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ की नई पहचान और आत्मविश्वास का प्रतीक होगा। ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी विश्वप्रसिद्ध फॉर्मेशन्स जब आकाश में आकार लेंगी, तो पूरा वातावरण भारतीय वायुसेना के साहस और तकनीकी कौशल से गूंज उठेगा। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन और भारतीय वायुसेना के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं।
यह भी पढ़ें: महक और परी का ‘सड़क शो’ वायरल, ऑटो ड्राइवर से भिड़ीं, लोग बोले - पब्लिसिटी स्टंट!
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा,
“यह केवल एक शो नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के आत्मविश्वास और भारत के गौरव का प्रतीक है। मैं सभी प्रदेशवासियों से अपील करता हूँ कि वे इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें।”
राजधानी रायपुर और आसपास के जिलों से हजारों नागरिक, विद्यार्थी और परिवार इस एरोबैटिक शो को देखने पहुंचेंगे। यह आयोजन केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि “आत्मनिर्भर भारत की उड़ान” का प्रतीक बनेगा, जहां देशभक्ति और तकनीक का संगम देखने को मिलेगा।
साल 1996 में गठित सूर्यकिरण टीम भारतीय वायुसेना की सटीकता, टीमवर्क और साहस की पहचान है। एशिया की एकमात्र नौ-विमान वाली एरोबैटिक टीम होने के नाते, इनके विमानों के बीच की दूरी महज 5 मीटर होती है। पहले यह टीम HJT-16 Kiran Mk-II विमान का उपयोग करती थी, जबकि अब यह पूरी तरह स्वदेशी HAL Hawk Mk-132 Advanced Jet Trainer पर उड़ान भरती है।
सूर्यकिरण टीम अब तक 700 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन कर चुकी है — श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, ब्रिटेन और थाईलैंड जैसे देशों में भारत का परचम लहराया है। साल 2023 में इस टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट विश्वकप के दौरान ऐतिहासिक प्रस्तुति देकर खेल और राष्ट्रगौरव का अद्भुत संगम दिखाया था।
राज्य की रजत जयंती पर सूर्यकिरण टीम का प्रदर्शन नई उड़ान, नई ऊर्जा और नई उम्मीदों का प्रतीक है। यह कार्यक्रम न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश के लिए एक गर्व का क्षण होगा — जब वायुसेना का साहस और छत्तीसगढ़ की प्रगति का संगम आसमान में चमकेगा।
यह भी पढ़ें: सावधान लखनऊ! 5 चालान हुए तो कैंसिल हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस - पुलिस का बड़ा ऐलान
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।