छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर बोले पीएम मोदी- 'अगले 25 साल होंगे स्वर्णिम युग की शुरुआत'

Published : Nov 01, 2025, 09:02 PM IST
chhattisgarh rajat jayanti pm modi speech development tribal pride

सार

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले 25 साल छत्तीसगढ़ के स्वर्णिम युग की शुरुआत करेंगे। उन्होंने प्रदेश में हुए विकास कार्यों, गरीब कल्याण योजनाओं, आदिवासी उत्थान और नक्सलवाद के अंत को नई दिशा बताया।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साहू और केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव, दुर्गा दास उइके, तोखन साहू सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रदेश ने अपनी रजत जयंती, यानी गठन के 25 वर्ष का भव्य उत्सव मनाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह में शामिल होकर छत्तीसगढ़ की जनता को इस ऐतिहासिक अवसर पर बधाई दी और कहा कि यह “छत्तीसगढ़ के गौरव, विकास और नई ऊर्जा का दिन” है।

PM मोदी बोले- 'छत्तीसगढ़ के नए युग का सूर्योदय हो चुका है'

पीएम मोदी ने सभा में मौजूद लोगों से आग्रह किया कि वे अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और अगले 25 सालों के सूर्योदय का प्रतीक बनाएं। उन्होंने कहा-

आपकी हथेली में नए सपनों का सूरज उगा है। यही रोशनी आपके पुरुषार्थ से जुड़ी है और आपके भाग्य का निर्माण करेगी।

अटल जी का सपना आज वटवृक्ष बन चुका है

प्रधानमंत्री ने याद किया कि 25 वर्ष पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कर प्रदेश को नए विकास युग की दिशा दी थी। उन्होंने कहा-

25 साल पहले जो बीज बोया गया था, आज वो विकास का वटवृक्ष बन चुका है

उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में 14 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, जो प्रदेश की तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था का प्रमाण है।

इंफ्रास्ट्रक्चर से शिक्षा तक- छत्तीसगढ़ की बदलती तस्वीर

मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में 40 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों का नेटवर्क है।

पहले रायपुर से बिलासपुर पहुंचने में घंटों लगते थे, अब यह समय आधा हो गया है। नए एक्सप्रेस-वे, हाईवे और रेल-कनेक्टिविटी ने विकास की रफ्तार बढ़ाई है।

उन्होंने बताया कि अब छत्तीसगढ़ में 14 मेडिकल कॉलेज, रायपुर में एम्स, और 5500 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित हो चुके हैं।

गरीबों के सशक्तिकरण को दी नई दिशा

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर गरीब को सम्मानजनक जीवन देना है।

बीते 11 वर्षों में चार करोड़ पक्के घर बने हैं और आज छत्तीसगढ़ में साढ़े तीन लाख परिवार गृह-प्रवेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गरीबों को बिजली, गैस कनेक्शन और इंटरनेट जैसी मूलभूत सुविधाएं अब तेजी से उपलब्ध हो रही हैं।

आदिवासी समाज के गौरव को मिला नया सम्मान

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में आदिवासी इतिहास और योगदान को संरक्षित करने का प्रयास निरंतर जारी है। उन्होंने आज शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय देश को समर्पित किया। उन्होंने कहा-

यह संग्रहालय आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा

उन्होंने बताया कि “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” और “पीएम जनमन योजना” जैसी योजनाएं 80 हजार करोड़ रुपये के निवेश से आदिवासी इलाकों में विकास की नई रोशनी ला रही हैं।

नक्सलवाद का अंत और शांति का नया युग

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब माओवादी आतंक से मुक्त होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।

पहले 125 जिले नक्सल प्रभाव में थे, अब सिर्फ तीन बचे हैं। वो दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ पूरी तरह नक्सलवाद-मुक्त होगा।

उन्होंने बताया कि हाल के महीनों में सैकड़ों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें कई पर लाखों-करोड़ों के इनाम थे। उन्होंने कहा-

अब बस्तर में डर नहीं, उत्सव का माहौल है। जहां कभी बम और बंदूक का डर था, वहां अब तिरंगा लहरा रहा है

विकसित भारत के लिए विकसित छत्तीसगढ़ आवश्यक

प्रधानमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया-

यह समय आपका है। कोई लक्ष्य ऐसा नहीं जिसे आप हासिल न कर सकें। यह मोदी की गारंटी है- आपके हर संकल्प के साथ मोदी खड़ा है।

उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल छत्तीसगढ़ के स्वर्णिम भविष्य की नींव रखेंगे।

समारोह के अंत में प्रधानमंत्री ने पूरी जनता के साथ उत्साहपूर्वक नारा लगाया-

भारत माता की जय! भारत माता की जय!

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़