छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा सिर्फ इमारत नहीं, लोकतंत्र की आत्मा है-ओम बिड़ला

Published : Nov 01, 2025, 06:42 PM IST
Chhattisgarh New Assembly Inauguration

सार

Vidhan Sabha New Building Inauguration: रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया। यह समारोह राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुआ। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद रहे।

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया। यह दिन राज्य की लोकतांत्रिक यात्रा के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के गठन की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुआ। इस समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई देते हुए कहा कि विधानसभा जैसी संस्थाएं जनता के विश्वास और उम्मीदों का प्रतीक होती हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की ताकत इस बात पर निर्भर करती है कि इन संस्थाओं में कैसी चर्चाएं और विचार-विमर्श होते हैं। बेहतर संवाद और मजबूत नीतियां ही शासन को सफल बनाती हैं।

नया भवन विकास और सुशासन की दिशा में बड़ा कदम

ओम बिड़ला ने कहा कि विधानसभा का नया भवन समावेशी विकास और अच्छे शासन (Good Governance) को बढ़ावा देगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह भवन ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस भवन का उद्घाटन दिखाता है कि केंद्र सरकार पूरे देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

आधुनिक डिज़ाइन और डिजिटल सुविधाओं से लैस

नया विधानसभा भवन आधुनिक वास्तुकला पर आधारित है। इसमें उन्नत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। ओम बिड़ला ने कहा कि इस भवन से विधायकों को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने और नीति निर्माण व जनकल्याण कार्यों में और बेहतर योगदान देने का मौका मिलेगा।

लोकतांत्रिक परंपराओं की मिसाल

ओम बिड़ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा ने हमेशा संवाद, मर्यादा और लोकतांत्रिक व्यवहार की परंपरा को बनाए रखा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए भवन में यह परंपरा और मजबूत होगी और यह भवन लोकतांत्रिक आदर्शों का जीवंत केंद्र बनेगा।

कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद, मंत्री, विधायक और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में माहौल उत्साह और गर्व से भरा था, क्योंकि यह सिर्फ एक भवन का उद्घाटन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के उज्जवल लोकतांत्रिक भविष्य की नई शुरुआत थी। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोगों की हुजुम भी देखी गई। लोगों ने पीएम का अभिवादन किया।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा में ऐसा क्या है जो इसे बनाता है अनोखा? PM मोदी की खास सौगात

इसे भी पढ़ें- सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा संदेश- ‘स्वदेशी अपनाएं, देश मजबूत बनाएं’

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली