
Naxal killed in 2024: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने सुकमा में बड़ी कार्रवाई की है। सुकमा के भेज्जी क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में कम से कम 10 नक्सली मारे जा चुके हैं। सिक्योरिटी ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। हालांकि, साल 2024 नक्सलियों के लिए सुरक्षाबल काल बनकर उभरे हैं। अक्टूबर महीने तक कम से कम 196 नक्सलियों को मार गिराया जा चुका है।
कांकेर एनकाउंटर: इस साल 2024 के अप्रैल महीना में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कम से कम 29 नक्सलियों को मार गिराया था। यह नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई थी। यह कार्रवाई आम चुनाव के पहले की गई इसलिए इसे काफी महत्वपूर्ण भी माना गया था।
अभुजमाड़ में ऑपरेशन: बीते 3 अक्टूबर, 2024 को एक ऑपरेशन में 38 नक्सली मारे गए। सुरक्षाबलों के इस आपरेशन में कई इनामिया नक्सल लीडर्स भी मारे गए थे। इस ऑपरेशन को क्षेत्र में माओवादियों के एक महत्वपूर्ण जमावड़े के बारे में खुफिया रिपोर्टों के आधार पर शुरू किया गया था।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।