गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर आमंत्रित हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पंजाब मंत्रियों ने की सौजन्य भेंट

Published : Oct 23, 2025, 04:46 PM IST
cm Vishnu Deo Sai guru teg bahadur 350th shahidi divas invitation

सार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पंजाब के मंत्री हरदीप सिंह मुण्डियन और डॉ. बलबीर सिंह ने भेंट कर गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। दोनों राज्यों ने सांस्कृतिक सहयोग पर भी चर्चा की।

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में पंजाब सरकार के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री हरदीप सिंह मुण्डियन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सौजन्य मुलाकात की।

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के लिए आमंत्रण

मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों ने मुख्यमंत्री श्री साय को 9वें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, त्याग और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर से श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं और विभिन्न राज्यों के गणमान्य नागरिकों के उपस्थित होने की संभावना है।

दोनों राज्यों के बीच सहयोग और सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा

मुख्यमंत्री श्री साय ने पंजाब सरकार के मंत्रियों द्वारा दिए गए आमंत्रण के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ और पंजाब राज्यों के बीच आपसी सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को बताया प्रेरणास्रोत

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, मानवता और समानता के जो आदर्श स्थापित किए, वे आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसके सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान केवल सिख समाज के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए अमर संदेश है, जो हमें सत्य और धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली