छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य क्रांति: चार नए मेडिकल कॉलेज और छह बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी

Published : Oct 23, 2025, 11:11 AM IST
healthcare reform chhattisgarh vishnu deo sai approval

सार

छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चार नए मेडिकल कॉलेज और छह निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है। 1,390 करोड़ की लागत वाली इन योजनाओं से राज्य में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा को नई दिशा मिलेगी।

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाया है। राज्य में चार नए शासकीय मेडिकल कॉलेजों सहित कुल छह महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की निविदा दरों को स्वीकृति दी गई है। यह निर्णय छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) की नया रायपुर स्थित मुख्यालय में हुई 51वीं संचालक मंडल बैठक में लिया गया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 1,390 करोड़ रुपये से अधिक होगी। इस कदम से राज्य में चिकित्सा शिक्षा और उपचार सेवाओं का विस्तार नई गति से होगा।

मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए स्वीकृत राशि

बैठक में चार नए मेडिकल कॉलेजों की भवन निर्माण परियोजनाओं के लिए निम्न दरें स्वीकृत की गईं-

  • मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज: ₹323.03 करोड़
  • कबीरधाम मेडिकल कॉलेज: ₹318.27 करोड़
  • जांजगीर-चांपा मेडिकल कॉलेज: ₹318.27 करोड़
  • गीदम मेडिकल कॉलेज: ₹326.53 करोड़

इसके अलावा, मनेंद्रगढ़ में 220 बिस्तर वाले अस्पताल भवन के लिए ₹28.48 करोड़ और बिलासपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और अस्पताल भवन के लिए ₹79.52 करोड़ की निविदा दरों को मंजूरी दी गई।

समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण का लक्ष्य

इन छह परियोजनाओं की निविदा दरों की स्वीकृति के बाद अब इनके निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में और उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूरे किए जाएं। पारदर्शिता और गुणवत्ता पर विशेष बल दिया गया।

राज्य की जनता को मिलेगी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं

इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद प्रदेश की जनता को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। इससे बड़े शहरों पर इलाज के लिए निर्भरता कम होगी और स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी।

चिकित्सा शिक्षा और रोजगार के नए अवसर

नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से राज्य में चिकित्सा शिक्षा का दायरा बढ़ेगा। डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता बढ़ेगी। साथ ही, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकेंगी।

स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के विचार

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से चिकित्सा शिक्षा और जनस्वास्थ्य दोनों को नई दिशा मिलेगी।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ऐसा स्वास्थ्य ढांचा विकसित करना है, जहाँ हर नागरिक को बिना भेदभाव के गुणवत्तापूर्ण और सुलभ चिकित्सा सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि जनता का स्वास्थ्य राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

सीजीएमएससी की 51वीं संचालक मंडल बैठक में अध्यक्ष श्री दीपक म्हस्के, स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री अमित कटारिया, सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक श्री रितेश अग्रवाल, वित्त विभाग, जीएसटी विभाग और कॉर्पोरेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली