दंतेवाड़ा की पूनम पटेल को UPSC तैयारी में CM विष्णु देव साय का सहयोग, मिली किताबें और टैबलेट

Published : Sep 02, 2025, 09:43 AM IST
Vishnu-Deo-Sai-support-Dantewada-poonam-patel-UPSC-preparation

सार

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की पूनम पटेल तीन साल से UPSC की तैयारी कर रही हैं। बाढ़ में घर और पढ़ाई का सामान नष्ट हो गया था। CM विष्णु देव साय की पहल पर उन्हें नई किताबें और टैबलेट उपलब्ध कराए गए, जिससे उनकी तैयारी निर्बाध जारी रहेगी।

रायपुर। नक्सल प्रभावित एरिया दंतेवाड़ा की पूनम पटेल पिछले तीन साल से UPSC की तैयारी कर रही हैं। CM विष्णु देव साय की पहल की वजह से पूनम की प्रशासनिक अधिकारी बनने की तैयारी बिना किसी रुकावट जारी रहेगी। हाल ही में आई बाढ़ से उनका पूरा परिवार प्रभावित हुआ और फिलहाल राहत शिविर में रह रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पूनम से मुलाकात कर उनका हाल जाना। मुख्यमंत्री की पहल पर जिला प्रशासन ने पूनम को प्रतियोगी परीक्षाओं की जरूरी किताबें और एक नया टैबलेट उपलब्ध कराया है। अब उनकी यूपीएससी की तैयारी में कोई कठिनाई नहीं आएगी।

दंतेवाड़ा जिले के चूड़ीटिकरा पारा वार्ड की रहने वाली पूनम पटेल का घर हाल ही में आई बाढ़ में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाढ़ का पानी घर का सारा सामान बहा ले गया। पूनम ने बताया कि उनकी सभी पढ़ाई की किताबें बह गईं और टैबलेट भी खराब हो गया। उन्होंने कहा कि उनके पिता श्री संतोष पटेल किराना दुकान चलाकर परिवार का खर्च उठाते हैं। बड़ी मेहनत और बचत से उन्होंने पढ़ाई के लिए टैबलेट खरीदा था, लेकिन बाढ़ में सब नष्ट हो गया। इस कारण पूनम अपनी आगे की तैयारी को लेकर बहुत चिंतित थीं।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तुरंत उन्हें नया टैबलेट और प्रतियोगी परीक्षाओं की आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराईं। इस सहयोग से पूनम को बड़ी राहत मिली है। अब उनके प्रशासनिक अधिकारी बनने के सपने की राह में बाढ़ जैसी आपदा भी रुकावट नहीं डाल पाएगी।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

'मम्मी पापा सॉरी आपका नाम खराब कर रही हूं, जिंदल-युनिवर्सिटी की छात्रा ने किया सुसाइड
Mob Lynching: केरल में छत्तीसगढ़ के मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, विचलित करने वाला है वीडियो