छत्तीसगढ़ में भी मिलेगा 500 रुपए में LPG सिलेंडर, जानिए CM भूपेश बघेल ने और क्या-क्या हिंट दी हैं?

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस रसोई गैस(LPG) 500 रुपए में देने की प्लानिंग कर रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में कई बड़ी घोषणाएं शामिल करने की हिंट दी है। 

रायपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस रसोई गैस(LPG) 500 रुपए में देने की प्लानिंग कर रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार(3 जुलाई) को कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र( Congress party poll manifesto) में कई बड़ी घोषणाएं शामिल करने की हिंट दी है। इसमें हर घर को 500 रुपये में रसोई गैस उपलब्ध कराने का वादा भी शामिल है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, Congress party poll manifesto

Latest Videos

मीडिया द्वारा छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में रसोई गैस उपलब्ध कराने की किसी भी योजना के बारे में प्रतिक्रिया मांगने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जब चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए हमारी समिति गठित की जाएगी, तो सभी चीजें इसमें आ जाएंगी और फिर देखेंगे कि इसमें क्या-क्या शामिल है?"

दिल्ली में मुफ्त बिजली पर कांग्रेस का तंज

दिल्ली में मुफ्त बिजली के वादे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पर बरसते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि जब दिल्ली में बिजली मुफ्त है और हाल ही में इसकी दरों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, तो कीमतों में यह बढ़ोतरी किसके लिए की गई है? इसका मतलब है पूरी दिल्ली को मुफ्त बिजली नहीं मिल रही है और कुछ लोगों को मिल रही है।

छत्तीसगढ़ की स्थिति की तुलना करते हुए बघेल ने स्पष्ट किया कि यहां 42 लाख परिवारों को 400 यूनिट की खपत तक आधा बिजली बिल मिल रहा है। अब तक राज्य सरकार ने लगभग 3700 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है।

पंजाब में AAP सरकार और बिजली संकट पर भूपेश बघेल का बयान

भूपेश बघेल ने बिजली के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम छत्तीसगढ़ में 8 घंटे बिजली देने का दावा कर रहे हैं, लेकिन यहां आपूर्ति 24 घंटे है। इसका मतलब अगर बिजली की आपूर्ति उनके लिए एक उपलब्धि है, तो क्या वे यहां आने(छग में सरकार) इसे 24 घंटे से घटाकर 8 घंटे कर देंगे?

AAP की योजनाओं पर भूपेश बघेल का तंज

AAP की कल्याणकारी मुफ्त योजनाओं निशाना साधते हुए बघेल ने कहा, "मैंने अरविंद केजरीवाल की छह मुफ्त योजनाओं के बारे में सुना है। लेकिन अवामी आत्मानंद स्कूल, हाट बाजार, मोबाइल मेडिकल यूनिट स्लम एरिया, मुफ्त इलाज, हाफ बिजली बिल योजना और अन्य योजनाएं यहां पहले से ही मौजूद हैं।”

बघेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कोरोना महामारी के समय पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया। बघेल ने कहा कि महामारी में ऑक्सीजन की कमी के दौरान छत्तीसगढ़ ने न केवल राज्य में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की, बल्कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान सहित पड़ोसी राज्यों को उनकी मांग के अनुसार ऑक्सीजन प्रदान की। वहीं, केजरीवाल राजनीति करने में व्यस्त थे। उन्होंने कभी ऑक्सीजन के लिए संपर्क नहीं किया। छत्तीसगढ़ ने प्रियंका गांधी के अनुरोध के बाद एम्स दिल्ली को ऑक्सीजन भेजा था।

यह भी पढ़ें

UCC और अपनी शादी को लेकर जया किशोरी ने कर दिया बड़ा खुलासा

Viral Photo: कौन हैं ये पूर्व नक्सली गद्दार, जिसने तेलंगाना में भरे मंच पर राहुल गांधी को KiSS कर लिया?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts