भूपेश बघेल ने भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 128 करोड़ 54 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन

कुल 56 करोड़ 18 लाख़ रूपए से अधिक के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन, 72 करोड़ 35 लाख़ रूपए से अधिक के 36 विकास कार्यों का किया लोकार्पण।

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 मई को प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिले के विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत ग्राम कड़ार पहुंचे। उन्होंने जिले के 128 करोड़ 54 लाख 34 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। जिसमें कुल 56 करोड़ 18 लाख़ 97 हजार के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 72 करोड़ 35 लाख 37 हजार रूपए के 36 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

कहां पर कितना दिया बजट, आइए जानते हैं...

Latest Videos

- बलौदाबाजार में जिला पंजीयक एवं मुख्यालय उप पंजीयक कार्यालय बलौदाबाजार 76.56

- भाटापारा के स्कूल शिक्षा से अहाता निर्माण 10 लाख

- बोडतरा में शास. हाई स्कुल भवन का निर्माण 75.23

- खेल मैदान में 5.00, गौठान पहुंच मार्ग सी.सी.रोड 15.39

- चौन लिंक्ड फेसिंग कार्य 4.83, चौन लिंक्ड फेसिंग कार्य 3.86

- चौन लिंक्ड फेसिंग कार्य (गौठान में) 5.79, चौन लिंक्ड फेसिंग कार्य (गौठान में) 3.86

- मनरेगा के तहत गौठान में सामुदायिक पशु शेड निर्माण कार्य 9.04, स्व सहायता समूह हेतु शेड 3.43 , वर्मी टंका निर्माण 3.72, - लोक निर्माण विभाग द्वारा भाटापारा बायपास मार्ग लं. 8.00 किमी का उन्नतिकरण 5542.53

- खोखली से बीजाभाट मार्ग लं. 4.20 किमी पुल पुलिया सहित 552.81, खपराडीह से सेंदरी मार्ग लं. 3.00 किमी पुल पुलिया सहित 560.02

- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना के तहत हसदा में 81.05, बेन्द्री 73.38 एवं मजगांव 103.87

- जनपद पंचायत सिमगा में डी.एम.एफ. मद से गौठान क्षेत्र में पशु शेड निर्माण कार्य 21 लाख

- सी.सी. रोड निर्माण कार्य दौलत साहू के घर से मुक्तिधाम तक 10.00

- राजू विश्वकर्मा के घर से कुमार साहू के घर तक 10.00, पन्ना सोनी के घर से मेनरोड तक एवं महामाया चौक से खेदी यदु के घर तक 5.00, बेलर मशीन प्रदाय कार्य 5.00

- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत सी.सी रोड निर्माण साधराम के घर से जगमोहन के घर तक चुटचुटिया 4.00

- संतराम के घर से चोखे लाल के घर तक खण्डूवा 5.00, विक्रम के घर से परस सतनामी के घर तक चुटचुटिया 5.00

- तेजराम मारकंडे के जय स्तभ तक चुटचुटिया 5.00, शेषनारायण के घर से गुरूघासी मंदिर तक दुलदुला 5.00

- मेहतरू के घर से गंगरेल के घर तक दुलदुला 5.00, समारू के घर से मुखी के घर तक बमनीडीह 5.00

- समारू के घर से मंदिर तक बमनीडीह 5.00, मंदिर से मेन रोड तक बमनीडीह 5.00 लाख रूपये का लोकार्पण शामिल है।

- छ.रा.वि.वि.क.मर्या. विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास के तहत 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र चंदिया-पथरा 170.40

- मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र कड़ार 193.70

- जल संसाधन विभाग द्वारा सोंढुर परियोजना अंतर्गत भाटापारा शाखा नहर के मजगांव एवं तरेंगा वितरक नहर का रिमाडलिंग एवं सीसी लाईन कार्य एवं 5 नग पक्के कार्य 561.51

- लोक निर्माण विभाग द्वारा भाटापारा शहर को जोड़ने वाले 10 मार्ग (लं. 37. किमी) में डामर मजबूतीकरण कार्य

1407.81

- जनपद पंचायत सिमगा विधायक/सांसद मद योजनारंगमंच भवन उन्नयन कार्य (राधाकृष्ण मंदिर के पास)2.00, रंगमंच निर्माण कार्य (दुर्गा चौंक) 3.00

- रंगमंच निर्माण कार्य (यादव पारा) 3.00, रंगमंच निर्माण कार्य (जैतखाम के पास ) 3.00

- डी.एम.एफ मद के अंतर्गत सी.सी. रोड निर्माण कार्य महामाया चौंक से श्याम लाल वर्मा के घर तक केसदा 7.50

- ग्रा.या.से.संभाग बलौदाबाजार द्वारा जिला खनिज न्यास निधी संस्थान डी.एम.एफ मद के अंतर्गत मितानीन भवन निर्माण कार्या सिमगा नगर 10.00, महिला एवं बाल विकास आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य महावीर नगर वार्ड 13 सिमगा 8.05

- महामाया पारा वार्ड 15 सिमगा 8.05, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना जरहागांव 95.81,परसवानी (अ)91.02, खपरी (एस) 121.83, सेन्द्री 68.14, सेम्हराडीह 111.32, सूरजपुरा 155.35

- मेकरी 101.82 सेमरिया घाट 113.06, रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना मोपका 172.02, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विकासखण्ड सिमगा अंतर्गत एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना के तहत विश्रामपुर 97.31

- मनोहरा 132.36, लिमतरा 165.17, रोहर 195.62, दौरेंगा 149.18, दामाखेड़ा 132.55 लाख रूपये का भूमिपूजन

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश