दंतेवाड़ा में 25 लाख रुपये के इनामिया नक्सली सुधीर सहित 3 एनकाउंटर में हुए ढेर

Published : Mar 25, 2025, 06:44 PM IST
Naxals

सार

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी नक्सली सहित 3 नक्सलियों को एनकाउंटर (Encounter) में मार गिराया। सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि 2025 में अब तक बस्तर रेंज में 100 से अधिक नक्सली ढेर किए जा चुके हैं।

Dantewada Naxal encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे को लेकर चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को दंतेवाड़ा जिला में एक 25 लाख का इनामिया नक्सली सहित 3 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान मार दिया है। सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि 2025 में 100 से अधिक नक्सली बस्तर रेंज में विभिन्न एनकाउंटर्स में मार गिराए गए हैं।

मुख्यमंत्री बोले-जारी है नक्सलवाद पर करारा प्रहार

नक्सल एनकाउंटर्स को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा: दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज जारी मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 लाख के ईनामी नक्सली सुधीर को ढेर किया है। यह हमारी डबल इंजन की सरकार और सुरक्षाबलों की बहादुरी का परिणाम है कि वर्ष 2025 में ही बस्तर रेंज में हुए विभिन्न मुठभेड़ों में अब तक 100 नक्सली मारे गए हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए, सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

 

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली