बेटी ने प्रेमी संग मिलकर ऐसे लगाया बाप को चूना, दोनों ने ठगे इतने लाख रुपए

Published : Jan 05, 2025, 01:19 PM ISTUpdated : Jan 05, 2025, 01:24 PM IST
froud

सार

भिलाई में एक बेटी ने अपने साथी संग मिलकर माँ के नाम पर 54 लाख का लोन लिया और पिता को धोखा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

छत्तीसगढ़ न्यूज: छत्तीसगढ़ के भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में बेटी ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने पिता के साथ धोखाधड़ी की है। बेटी ने अपने साथी के साथ मिलकर अपनी मां के नाम से अलग-अलग निजी बैंकों और कंपनियों से करीब 54 लाख रुपए का लोन ले लिया। जिसमें प्रार्थी ने अपनी बेटी और उसके साथी के खिलाफ नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कैसे की गई धोखाधड़ी?

रिसाली निवासी रेलवे कर्मचारी नरेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नरेंद्र के मुताबिक उसकी पत्नी गुंडरदेही शासकीय स्कूल में व्याख्याता है। उसके आधार और बैंक पासबुक का दुरुपयोग कर बैंक और निजी कंपनी से 54 लाख 22 हजार 880 रुपए का लोन लिया गया है। बेटी ने अपने मोबाइल से मां की 3 महीने की सैलरी स्लिप, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पिता का रेलवे आईडी कार्ड मांगा। मां के बैंक खाते से जब लोन की किस्त कटने लगी तो आरोपी ने कहा कि यह ट्रेडिंग मैसेज है। लेकिन जब नरेंद्र ने मैसेज अपने छोटे भाई को दिखाया तो पूरा खेल खुल गया। इसके बाद नरेंद्र ने पुलिस में शिकायत की।

आरोपी ने पिता के खाते में ट्रांसफर कर ली रकम

आरोपी ने बैंक और निजी कंपनी से मिले लोन की रकम अपने पिता आशीष नगर रिसाली निवासी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर ली। यह रकम करीब 41 लाख 98 हजार 827 रुपए है। आपको बता दें कि प्रार्थी का खाता एसबीआई बैंक खाते में है। आरोपी और प्रार्थी की बेटी आपस में दोस्त हैं और पिछले एक साल से आरोपी का प्रार्थी के घर आना-जाना था। इसलिए आरोपी ने बेटी के साथ मिलकर बड़ी ठगी को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें- 

एक ठेकेदार के खिलाफ खबर छापने पर मिली मौत की सजा! पढ़ें Inside Story

YouTube की हत्या कर टैंक में फेंका, बस्तर जंक्शन नाम से था ID, जानें क्या मामला?

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़