कातिल पत्नी की जुबानी, मैंने अपने पति को मार डाला, मैं बेबस थी...छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की घटना

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक पत्नी इतना बेबस हो गई कि उसने अपने ही दुपट्टे से पति का गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद किचन में वह दुपटा चलाने लगी। तभी एक बच्चे ने यह नजारा देख लिया और यह वारदात उजागर हो गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 11, 2023 4:36 AM IST / Updated: Jun 12 2023, 03:44 PM IST

रायपुर. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने हाथों से पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद महिला किचन में मर्डर करने वाले कपड़े को गैस चूल्हे पर जलाने लगी। तभी बच्चे ने यह देख लिया और खौफनाक घटना सबके सामने आ गई।

मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र का

दरअसल, यह पूरा मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर का है। जहां दिलीप सोनी नाम का युवक अपनी पत्नी संगीता के साथ रहता था। बताया जाता है कि मृतक नशेड़ी था, रोजाना शराब पीकर घर आता और बीवी के साथ बदतमीजी करने लगता। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था। मृतक बीवी के साथ मारपीट भी करता था। इसी से तंग आकर महिला ने दुपट्टे से पति का गला घोंट दिया।

हां मैंने पति की हत्या की है...वो हदें पार करता था

जब पुलिस पहुंची तो पहले महिला गुमराह करती रही। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी महिला ने कहा-हां मैंने दिलीप की हत्या की है, क्योंकि उसकी प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी। पति आए दिन शराब पीकर मेरे साथ बदतमीजी करता, मारता-पीटता...मैं परेशान हो चुकी थी, आखिर में मुझे उसे गला घोंटकर मारना पड़ा। मामले की जांच कर रहे एएसपी सिटी संजय कुमार ध्रुव ने बताया कि रात में सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बेड पर लाश पड़ी थी इसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वह मर चुका था। महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे हुआ दुर्ग के इस खौफनाक मर्डर का खुलासा

आरोपी महिला संगीता पति का नींद में गला घोंटने के बाद रात करीब 12 बजे दुपट्टे को किचन में जला रही थी। तभी परिवार के बच्चे यानि जेठ के बेटे ने उसे देख लिया। बच्चा यह देख दौड़ते हुए पापा जितेंद्र सोनी के पास पहुंचा और कहने लगा पापा-पापा उठो, किचन में कुछ हो रहा है। जीतेंद्र उठकर गया तो वहां वह कपड़ा जला रही थी, इसके बाद उसने देखा बिस्तर पर उसके भाई दिलीप का शव पड़ा था। युवक ने तुरंत पुलिस को सूचित कर मामले की जानकारी दी।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

आतंकियों का खात्मा के लिए बन गया फुलप्रूफ प्लान, PM मोदी और NSA अजीत डोभाल की मीटिंग में हुआ तय!
फोन नंबर यूज करने पर भी देने होंगे पैसे, TRAI का बदलाव लोगों की जेब पर डालेगा बड़ा असर
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा
Kuwait Fire: KG Abraham कौन है? जिसकी बिल्डिंग 42 भारतीयों के लिए बन गई काल