कातिल पत्नी की जुबानी, मैंने अपने पति को मार डाला, मैं बेबस थी...छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की घटना

Published : Jun 11, 2023, 10:06 AM ISTUpdated : Jun 12, 2023, 03:44 PM IST
durg crime news

सार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक पत्नी इतना बेबस हो गई कि उसने अपने ही दुपट्टे से पति का गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद किचन में वह दुपटा चलाने लगी। तभी एक बच्चे ने यह नजारा देख लिया और यह वारदात उजागर हो गई।

रायपुर. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने हाथों से पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद महिला किचन में मर्डर करने वाले कपड़े को गैस चूल्हे पर जलाने लगी। तभी बच्चे ने यह देख लिया और खौफनाक घटना सबके सामने आ गई।

मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र का

दरअसल, यह पूरा मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर का है। जहां दिलीप सोनी नाम का युवक अपनी पत्नी संगीता के साथ रहता था। बताया जाता है कि मृतक नशेड़ी था, रोजाना शराब पीकर घर आता और बीवी के साथ बदतमीजी करने लगता। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था। मृतक बीवी के साथ मारपीट भी करता था। इसी से तंग आकर महिला ने दुपट्टे से पति का गला घोंट दिया।

हां मैंने पति की हत्या की है...वो हदें पार करता था

जब पुलिस पहुंची तो पहले महिला गुमराह करती रही। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी महिला ने कहा-हां मैंने दिलीप की हत्या की है, क्योंकि उसकी प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी। पति आए दिन शराब पीकर मेरे साथ बदतमीजी करता, मारता-पीटता...मैं परेशान हो चुकी थी, आखिर में मुझे उसे गला घोंटकर मारना पड़ा। मामले की जांच कर रहे एएसपी सिटी संजय कुमार ध्रुव ने बताया कि रात में सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बेड पर लाश पड़ी थी इसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वह मर चुका था। महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे हुआ दुर्ग के इस खौफनाक मर्डर का खुलासा

आरोपी महिला संगीता पति का नींद में गला घोंटने के बाद रात करीब 12 बजे दुपट्टे को किचन में जला रही थी। तभी परिवार के बच्चे यानि जेठ के बेटे ने उसे देख लिया। बच्चा यह देख दौड़ते हुए पापा जितेंद्र सोनी के पास पहुंचा और कहने लगा पापा-पापा उठो, किचन में कुछ हो रहा है। जीतेंद्र उठकर गया तो वहां वह कपड़ा जला रही थी, इसके बाद उसने देखा बिस्तर पर उसके भाई दिलीप का शव पड़ा था। युवक ने तुरंत पुलिस को सूचित कर मामले की जानकारी दी।

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली