छत्तीसगढ़ में 53 साल के सब इंस्पेक्टर की खौफनाक लव स्टोरी, प्रेमिका को पीट-पीटकर मार डाला...न्यूड थी लाश

Published : Jun 07, 2023, 03:38 PM ISTUpdated : Jun 07, 2023, 03:55 PM IST
shocking crime stories Balod sub inspector

सार

छत्तीसगढ़ के बालोद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां एक 53 साल के पुलिस सब इंस्पेक्टर को एक 40 साल की महिला से प्यार हुआ। दोनों लिव इन में रहने लगे। लेकिन अब उसने प्रेमिका की हत्या कर दी है।   

बालोद. छत्तसीगढ़ के बालोद से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 53 साल के मंडी सब इंस्पेक्टर को पहले तो इश्क हुआ, इसके बाद जब विवाद होने लगा तो प्रेमिका को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। युवती की हत्या के बाद बड़ी चालाकी से सारे सबूत मिटा दिए। लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि बालोद में प्रेमिका हो गया मर्डर

दरअसल, यह माममला बालोद जिले के पांडे पारा का है। यहां के रहने वाले 53 साल के सब इंस्पेक्टर गंगाधर टंडन को एक 40 साल की महिला से मोहब्बत हो गई। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वह लिव इन में रहने लगे। लेकिन धीर-धीरे दोनों में विवाद भी होने लगा। फिर एक दिन यह मामूली झगड़ा इतना बढ़ गया कि इंस्पेक्टर को गु्स्से में अपनी प्रेमिका को डंडे से इतना पीटा की प्रेमिका की मौत हो गई।

हत्यारे इंस्पेक्टर को र ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं आरोपी गंगाधर टंडन को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को जिला न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है। जहां उससे पूछताछ की जाएगी।

प्रेमिका के इलाज में खर्च होने लगे पैसे तो प्रेमी ने उसे मार डाला

बता दें कि सब इंस्पेक्टर गंगाधर टंडन महिला को प्रपोज करने के बाद साथ रहने के लिए कहा। दोनों एक मकान किराए पर लेकर लिव इन रिलेशन में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। इस दौरान महिला की तबीयत भी आए दिन खराब होने लगी। आलम यह हो गया है कि इलाज में काफी खर्च आने लगा। बस इसी इलाज के खर्च की वजह से दोनों के बीच विवाद होने लगा। लेकिन रविवार के दिन यह विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि प्रेमी ने प्रेमिका को ही मार डाला।

मृतक महिला के पति की हो चुकी है मौत

40 साल की मृतक सीमा धनगुन महिला की शादी हो चुकी थी, लेकिन कुछ दिन पहले उसके पति की अचानक मौत हो गई। पति की मौत के बाद वह अनुकंपा नियुक्त हुई थी। इसी दौरान उसकी पहचान सब इंस्पेक्टर गंगाधर टंडन से हुई। आरोपी गंगाधर टंडन बालोद जिला में मंडी उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ था। दोनों में नजदीकी बढ़ने के साथ प्यार भी बढ़ने लगा।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली