कांकेर के एडॉप्शन सेंटर में बच्चियों के साथ चौंकाने वाला कांड, CCTV बंद करके रात को घुसता था लेडी मैनेजर का बॉयफ्रेंड

छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित शिवनगर दत्तक केंद्र में मासूम बच्चियों का टॉर्चर करने वाली लेडी मैनेजर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। कलेक्टर के एक्शन के बाद आरोपी मैनेजर सीमा द्विवेदी को अरेस्ट कर लिया गया है।

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित शिवनगर दत्तक केंद्र में मासूम बच्चियों का टॉर्चर करने वाली लेडी मैनेजर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बच्चों को बालों से पकड़कर खींचने और फिर उठा-उठाकर पटने का एक शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आरोपी मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ FIR दर्ज करके कड़े एक्शन के निर्देश दिए थे।

इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया। स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी ने सभी जिला न्यायाधीशों को निर्देश दिए हैं कि जिला विधिक सेवा के सचिवों से ऐसे सभी केंद्रों की जांच करवाएं।

Latest Videos

कांकेर के अडॉप्शन सेंटर में बच्चों के साथ टॉर्चर, क्यों आता था लेडी मैनेजर का बॉयफ्रेंड?

लेडी मैनेजर सीमा द्विवेदी की गिरफ्तारी के बाद कई राज़ खुलकर सामने आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, लेडी मैनेजर का बॉयफ्रेंड देर रात सेंटर आता था। उस समय CCTV कैमरे बंद कर दिए जाते थे। जिन कर्मचारियों ने अनियमितताओं पर सवाल उठाने या बच्चों के साथ दुर्व्यवहार पर आपत्ति जताने की हिम्मत की, उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। सूत्रों ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान कम से कम 8 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया।

कांकेर के शिवनगर दत्तक केंद्र(adoption center) के शॉकिंग वीडियो की कहानी

शिवनगर दत्तक केंद्र चाइल्ड प्रोटेक्शन स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग (DWCD) द्वारा अप्रूव्ड और फंडेड एक गैर सरकारी संगठन(NGO) द्वारा संचालित है। कांकेर पुलिस ने प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ जुवेनाइन जस्टिस एक्ट और SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस क्रूरता से लेडी मैनेजर एक बच्ची को थप्पड़ मारती है, बालों से पकड़कर जमीन पर पटकती है। लेडी मैनेजर यहीं तक नहीं रुकती, वो बच्ची को उठाकर बेरहमी से बिस्तर पर फेंक देती है। इसके बाद वो पास खड़ी दूसरी बच्ची को बुलाती है और उसे बार-बार थप्पड़ मारती है।

कांकेर के दत्तक केंद्र की क्रूर लेडी मैनेजर और NGO की गड़बड़ी

5 जून को कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने NGO प्रतिज्ञा विकास संस्थान को सस्पेंड कर दिया। एजेंसी का कामकाज जिला प्रशासन ने अपने हाथ में ले लिया है। कलेक्टर ने एनजीओ के खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जिला प्रशासन द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि कलेक्टर ने डीडब्ल्यूसीडी के तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) चंद्रशेखर मिश्रा को भी निलंबित कर दिया है, जिन्होंने कथित तौर पर एजेंसी में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और अन्य अनियमितताओं के बारे में जानकारी होने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सीमा लारिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह कार्रवाई महिला एवं बाल विकास निदेशालय, रायपुर की एक टीम द्वारा एजेंसी का अचानक निरीक्षण करने और कलेक्टर को एक रिपोर्ट सौंपने के बाद हुई है।

कांकेर मासूमों की पिटाई का वीडियो, मंत्री तक पहुंची थी लेडी मैनेजर की शिकायत

सूत्रों ने कहा कि लेडी मैनेजर द्वारा बच्चों की पिटाई का वीडियो दिसंबर 2022 का है, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ है। जिला कलेक्टर के साथ-साथ राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी यह वीडियां देखा और मामला तत्कालीन डीपीओ चंद्रशेखर मिश्रा के संज्ञान में लाया गया। आरोप हैं कि मिश्रा मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत ली थी।

यह भी पढ़ें

कौन है ये क्रूर महिला, जो बच्चियों को बाल पकड़ कर बुरी तरह पीट रही, कांकेर का Viral Video देखकर कलेक्टर भी शॉक्ड

कौन हैं लेडी कमांडर कर्नल शुचिता शेखर, जिन्हें भारतीय सेना में ऐसी पोस्ट मिली कि सेना के बड़े-बड़े अधिकारी भी सैल्यूट कर रहे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts