छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित दत्तक केंद्र में बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का एक शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज करके कड़े एक्शन के निर्देश दिए हैं।
कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित एक दत्तक केंद्र में बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का एक शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने वीडियो में मारपीट करते दिख रही आरोपी मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ FIR दर्ज करके कड़े एक्शन के निर्देश दिए हैं।
कांकेर के दत्तक केंद्र(adoption center) का वायरल वीडियो, मासूम बच्चों का टॉर्चर
मासूम बच्चों की पिटाई का वीडियो सोश मीडिया पर वायरल होते हुए प्रशासन एक्टिव हुआ और मामले की जांच करने 4 जून को ही महिला बाल विकास संचालनालय रायपुर के अधिकारी कांकेर पहुंचे। अधिकारियों ने संस्था का औचक निरीक्षण किया। जांच रिपोर्ट कलेक्टर कांकेर को सौंप दी गई।
वायरल वीडियो में कांकेर जिले में स्थित शिवनगर दत्तक ग्रहण केंद्र में प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी क्रूरता से मासूम बच्चों को मारते-पटकते देखी गई। कहा जा रहा है कि यह वीडियो कुछ महीने पहले का है, लेकिन अब यह वायरल हुआ है।
कांकेर के शिवनगर दत्तक ग्रहण केंद्र के शॉकिंग वीडियो में क्या है?
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी सीमा द्विवेदी बच्ची को हाथ से पीटते और फिर बाल पकड़कर जमीन पर पटकते दिख रही है। आरोपी का मन यही तक नहीं भरा। उसने जमीन पर पड़ी-पड़ी बिलख रही बच्ची को झकझोर कर दुबारा खड़ा किया और फिर बाजू पकड़कर पलंग पर पटक दिया। इस बीच मासूम बच्ची डरकर चीखती-चिल्लाती रही। हैरानी की बात यह है कि इस घटनाक्रम के बीच दो आया भी वहां से निकलत हैं, लेकिन मैनेजर के टेरर के चलते वे चुप रहती हैं।
छत्तीसगढ़ के कांकेर से कौन सा वीडियो हुआ वायरल?
जब क्रूर मैनेजर बच्ची को पीट रही थी, तभी एक अन्य बच्ची वहां पहुंची। मैनेजर ने गुस्से में उसे बुलाया और डपटने लगी। फिर उसके बाल पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें