दुर्ग के पुलिस दरोगा का शर्मनाक कांडः तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा दे की दरिंदगी, झूठ से पर्दा हटा तो पहुंचा जेल

Published : Apr 29, 2023, 06:26 PM IST
arrest

सार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के एक पुलिस अधिकारी को तलाकशुदा महिला को धोखा देने और रेप करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। पीड़िता को दरोगा ने अपनी मरने की बात का झूठ बोल बनाए फिजिकल रिलेशन।

दुर्ग (छत्तीसगढ़). हैरान कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है। एक पुलिस निरीक्षक को महिला को शादी का धोखा दे कर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने दरोगा को उसके पद से सस्पेंड कर दिया है। आरोपी निरीक्षक के खिलाफ पीड़िता ने शादी का झूठा वादा कर रेप करने की शिकायत दर्ज कराई थी।अमलेश्वर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पुलिस निरीक्षक की पहचान राजेंद्र यादव के रूप में हुई है।

पत्नी की मरने का झूठ बोल बनाए संबंध

अमलेश्वर पुलिस थाने में शिकायत करते हुए 30 वर्षीय पीड़िता ने राजेंद्र पर रेप का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि जब निरीक्षक अमलेश्वर की थाने में पोस्टिंग थी तो किसी केस के चलते उसकी मुलाकात राजेंद्र से हुई थी। महिला के तलाकशुदा होने के का पता चलने के बाद निरीक्षक ने अपनी पत्नी की मौत होने का झूठ बोला और महिला से शादी करने का झांसा देकर उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए।

राज पर पर्दा हटा तो भड़का आरोपी, कर दी मारपीट

पीड़िता ने बताया कि राजेंद्र की पत्नी का जिंदा होने का पता चला तो वह पूरी तरह से शॉक रह गई। पर फिर उसने आरोपी उसे इस तरह से धोखा देने का कारण पूछने गई तो आरोपी उससे बहस करने लगा। जब महिला ने शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो राजेंद्र भड़क गया और उसके साथ मार पीट की।

आरोपी दरोगा को उसके पद से किया निलंबित

केस की जांच कर रहे अमलेश्वर पुलिस थाना के अधिकारियों ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी निरीक्षक को अरेस्ट कर लिया गया है। साथ ही केस की जांच होने तक उसे पद से भी निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता तलाकशुदा है साथ ही उसका डेढ़ साल का एक बेटा भी है वहीं आरोपी  शादीशुदा है और उसकी पत्नी जिंदा है फिर भी उसने अपनी बीवी को मृत बता कर पीड़िता से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।

इसे भी पढ़े- सरकारी नौकरी का झांसा देकर की दोस्ती और फिर रेप कर बनाया वीडियो, हर कदम पर नर्स के साथ हुआ धोखा

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति
हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी