Watch Video: अचानक कुर्ता उतारकर खुद को कोड़े मारने लगे छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री, CM भी हैरान हैं

ये वीडियो छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा है, जो अपनी ही धुन में झूमत हुए खुद को कोड़े से पीट रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग यह तमाशा देख रहे थे। मंत्रीजी गाजे-बाजे पर नाचे भी। यह देखने का मिला राज मंडाई यानी मेले में। 

सुकमा. ये वीडियो छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा है, जो अपनी ही धुन में झूमते हुए खुद को कोड़े से पीट रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग यह तमाशा देख रहे थे। मंत्रीजी गाजे-बाजे पर नाचे भी। यह देखने का मिला राज मंडाई यानी मेले में। सुकमा जिले में ठीक 12 साल बाद राज मंडाई मेला का आयोजन किया गया था।

pic.twitter.com/Roh1osx0ct

Latest Videos

 

राज मंडाई में छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री और सुकमा के कोंटा से MLA कवासी लखमा की मौजूदगी चर्चा का विषय रही। उन्होंने धार्मिक और सामाजिक रूप से प्रसिद्ध राज मंडाई में खुद पर जंजीर से कोड़े बरसाए। व मोर पंख पकड़कर पारंपरिक अंदाज में देवी-देवताओं की आराधना करते हुए नाचते भी दिखे। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

राज मंडाई मेला 9 अप्रैल से शुरू हुआ है। यह 12 अप्रैल तक चलेगा। इसमें छत्तीसगढ़ के सुकमा के अलावा आंध्रप्रदेश और ओडिशा के देवी-देवताओं के देव विग्रह भी शामिल होते हैं। आदिवासी परंपराओं की अनूठी झलक इस मेले में देखने का मिलती है। राज मंडाई का आयोजन केरलापाल परगना के लोग कराते हैं। बस्तर के रीति-रिवाज और आदिवासी संस्कृति को करीब से देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।

इस मौके पर आबकारी मंत्र ने कहा कि पीठ पर कोड़े बरसाना आसान नहीं होता हैं। इसके लिए देवी-देवताओं को याद करके ही हिम्मत आती है। मेले में भक्तों ने गालों के बीच से सरिया आर-पार किया। वहीं पारंपरिक नृत्य भी किया गया।

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने twitter पर अपनी एक प्रोफाइल पिक शेयर की है। पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तारीफ करते हुए पूछा-ये अदा आप में सरकार कहां थी पहले/ ये नज़र आप की तलवार कहां थी पहले।

https://t.co/ww7xT7fMdC

यह भी पढ़ें

जब 10 मीटर अंगारों पर नंगे पैर चले BJP प्रवक्ता संबित पात्रा, देखें VIDEO

MP पुलिस का ये अफसर हो रहा वायरल, पिता का दर्द देख बिगड़े बेटे को लाए रास्ते पर, कभी मैसेज देने खुद भी मुर्गा बने PHOTOS

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts