छत्तीसगढ़ में जघन्य क्राइम: एक साथ 5 लोगों की हत्या, हत्यारे ने खुद को भी मार डाला

Published : May 18, 2024, 05:27 PM ISTUpdated : May 18, 2024, 05:42 PM IST
Chhattisgarh

सार

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 5 लोगों की हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारे ने भी फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। फिलहाल इलाके मे दहशत का माहौल है। पुलिस के बड़े अफसर मौके पर मौजूद हैं।  

रायपुर. छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां प्रदेश के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 5 लोगों की हत्या कर दी गई। पांच मर्डर करने के बाद हत्यारे ने भी खुद को खत्म करते हुए फांसी लगाकर जान दे दी। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा घटना का जायाजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।

एक ही परिवार के थे मर चुके पांचों लोग

यह जघन्य वारदात सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के थरगांव ग्राम की बताई जा रही है। जहां शनिवार दोपहर एक ही परिवार के पांच लोगों की हथौड़ा और टंगिया से हमला करके बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद हत्यारे ने खुद फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। साथ ही एफएसएल की टीम की मदद से क्राइम की मुख्य वजह का पता लगाया जा रहा है।

मृतक और हत्यारे की हुई पहचान

मामले की जांच में जुटे एसपी पुष्कर सिंह शर्मा ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि हत्यारों ने इस परिवार को आखिर क्यों मार डाला। फिर उसने भी सुसाइड कर लिया। पुलिस ने आरोपी और पांच मृतकों के शव वरामद कर उनकी पहचान कर ली है। मृतकों में हेमलाल, जगमती, मिरा और मिरा के पुत्र सहित दो मासूम शामिल हं। जबकि हत्यारा मनोज साहू उर्फ पप्पू टेलर पड़ोसी बताया जा रहा है।

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली