छत्तीसगढ़ में जघन्य क्राइम: एक साथ 5 लोगों की हत्या, हत्यारे ने खुद को भी मार डाला

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 5 लोगों की हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारे ने भी फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। फिलहाल इलाके मे दहशत का माहौल है। पुलिस के बड़े अफसर मौके पर मौजूद हैं। 

 

Arvind Raghuwanshi | Published : May 18, 2024 11:57 AM IST / Updated: May 18 2024, 05:42 PM IST

रायपुर. छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां प्रदेश के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 5 लोगों की हत्या कर दी गई। पांच मर्डर करने के बाद हत्यारे ने भी खुद को खत्म करते हुए फांसी लगाकर जान दे दी। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा घटना का जायाजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।

एक ही परिवार के थे मर चुके पांचों लोग

यह जघन्य वारदात सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के थरगांव ग्राम की बताई जा रही है। जहां शनिवार दोपहर एक ही परिवार के पांच लोगों की हथौड़ा और टंगिया से हमला करके बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद हत्यारे ने खुद फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। साथ ही एफएसएल की टीम की मदद से क्राइम की मुख्य वजह का पता लगाया जा रहा है।

मृतक और हत्यारे की हुई पहचान

मामले की जांच में जुटे एसपी पुष्कर सिंह शर्मा ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि हत्यारों ने इस परिवार को आखिर क्यों मार डाला। फिर उसने भी सुसाइड कर लिया। पुलिस ने आरोपी और पांच मृतकों के शव वरामद कर उनकी पहचान कर ली है। मृतकों में हेमलाल, जगमती, मिरा और मिरा के पुत्र सहित दो मासूम शामिल हं। जबकि हत्यारा मनोज साहू उर्फ पप्पू टेलर पड़ोसी बताया जा रहा है।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

क्या है 'कफाला सिस्टम' जो खाड़ी देशों में पहुंचे भारतीयों को बना रहा गुलाम ?|Kuwait
अब होगा हिसाब! 60 लोगों की टास्क फोर्स पता लगाएगी कैसे UP में हुआ भाजपा का बंटाधार
तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
India से 3300 KM दूर मौजूद कुवैत कैसे बना भारतीय मजदूरों का ठिकाना?