छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित चित्रकोट वॉटरफॉल में कूदकर एक लड़की ने सुसाइड की कोशिश की। लड़की मोबाइल यूज करने से रोकने को लेकर अपने पैरेंट से गुस्सा थी। इस शॉकिंग घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
बस्तर. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित चित्रकोट वॉटरफॉल में कूदकर एक लड़की ने सुसाइड की कोशिश की। लड़की मोबाइल यूज करने से रोकने को लेकर अपने पैरेंट से गुस्सा थी। इस शॉकिंग घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना के समय वॉटरफॉल पर कुछ और लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने यह वीडियो बनाया। उन्होंने चिल्ला-चिल्लाकर लड़की को रोकना चाहा, लेकिन वॉटरफॉल के शोर में उनकी आवाज दबकर रह गई। हालांकि लड़की जिंदा बच गई और वो तैरकर बाहर निकल आई।
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध चित्रकोट वॉटरफॉल पर सुसाइड की कोशिश का वीडियो
चित्रकोट चौकी पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की चित्रकोट गांव के पुजारी पारा की रहने वाली है। मंगलवार(18 जुलाई) को वो वॉटरफॉल पहुंची और फिर एक चट्टान पर जाकर खड़ी हो गई। उसकी इस हरकत पर जैसे ही दूसरे लोगों की नजर पड़ी, उन्होंने आवाज देकर रोकना चाहा। लेकिन लड़की ने 90 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। वो करीब 70 फीट नीचे आकर गिरी। हालांकि उसे कुछ नहीं हुआ और वो तैरकर बाहर निकल आई। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता मोबाइल यूज करने से रोकते थे, इससे वो गुस्से में थी। पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।
चित्रकोट वॉटरफॉल को भारत का नियाग्रा कहते हैं
चित्रकोट जलप्रपात भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में इन्द्रावती नदी पर स्थित एक बहुत खूबसूरत जलप्रपात है। इसकी ऊंचाई 90 फीट है। बारिश के दिनों में यह ब्लड जैसा लालिमा लिए दिखता है। गर्मियों की चांदनी रात में यह बिल्कुल सफेद दिखाई देता है। यह जगदलपुर से 40 किमी और रायपुर से 273 किमी दूर है। इसे भारत का नियाग्रा कहते हैं। नियाग्रा वॉटरफॉल अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित है। इसकी ऊंचाई 167 फीट है।
यह भी पढ़ें
Shocking Video: महिला के लिए जानलेवा साबित हुई पिकनिक, पति और बच्चों के सामने समुद्र में डूबी
उज्जैन: छत पर खड़े होकर महाकाल की सवारी पर थूकते रहे शरारती तत्व, वीडियो हुआ वायरल