Good News: छत्तीसगढ़ में महिलाओं को मिलेगा 25000 रुपए, करना होगा बस ये काम

छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के लिए 'महतारी शक्ति ऋण योजना' शुरू की है। इस योजना के तहत ₹25,000 तक का ऋण स्वरोजगार के लिए मिलेगा। यह योजना महतारी वंदन योजना से जुड़ी है।

रायपुर न्यूज: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने 'महतारी शक्ति ऋण योजना' नाम से नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत महिलाओं को 25,000 रुपए तक का ऋण मिलेगा। यह ऋण स्वरोजगार के लिए होगा। यह योजना पहले से चल रही महतारी वंदन योजना से जुड़ी है। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए मिलते हैं। नई ऋण योजना से महिलाओं को अपना खुद का काम शुरू करने में मदद मिलेगी।

योजना की शुरुआत हो गई है

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस योजना का औपचारिक शुभारंभ किया है। इस अवसर पर राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष विनोद अरोड़ा भी मौजूद थे। इस योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को मिलेगा, जिनका राज्य ग्रामीण बैंक में खाता है और जिन्हें महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है. ऋण लेने के लिए किसी विशेष औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी.

Latest Videos

25,000 रुपए तक का ऋण मिलेगा

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह योजना माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी। स्टेट रूरल बैंक के चेयरमैन विनोद अरोड़ा ने कहा कि बैंक इस योजना पर नजर रखेगा। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं का ग्रामीण बैंक में खाता है और जिन्हें महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें 25 हजार रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाएगा।

ये भी पढें-

फर्जी शादी के जाल में कैसे फंस गए 500 लोग?

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा: युवाओं के लिए नया आदर्श

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल ने जारी किया रोके जाने का वीडियो, जमकर किए सवाल-जवाब #Shorts #RahulGandhi
LIVE : PSLV-C59/PROBA-3 मिशन
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
LIVE | Maharashtra | प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे देवेंद्र फडणवीस |
'बहुत सख्त है उत्तर प्रदेश का गुंडा एक्ट' गैंगस्टर एक्ट पर क्यों नाराज हुआ Supreme Court