Good News: छत्तीसगढ़ में महिलाओं को मिलेगा 25000 रुपए, करना होगा बस ये काम

छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के लिए 'महतारी शक्ति ऋण योजना' शुरू की है। इस योजना के तहत ₹25,000 तक का ऋण स्वरोजगार के लिए मिलेगा। यह योजना महतारी वंदन योजना से जुड़ी है।

रायपुर न्यूज: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने 'महतारी शक्ति ऋण योजना' नाम से नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत महिलाओं को 25,000 रुपए तक का ऋण मिलेगा। यह ऋण स्वरोजगार के लिए होगा। यह योजना पहले से चल रही महतारी वंदन योजना से जुड़ी है। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए मिलते हैं। नई ऋण योजना से महिलाओं को अपना खुद का काम शुरू करने में मदद मिलेगी।

योजना की शुरुआत हो गई है

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस योजना का औपचारिक शुभारंभ किया है। इस अवसर पर राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष विनोद अरोड़ा भी मौजूद थे। इस योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को मिलेगा, जिनका राज्य ग्रामीण बैंक में खाता है और जिन्हें महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है. ऋण लेने के लिए किसी विशेष औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी.

Latest Videos

25,000 रुपए तक का ऋण मिलेगा

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह योजना माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी। स्टेट रूरल बैंक के चेयरमैन विनोद अरोड़ा ने कहा कि बैंक इस योजना पर नजर रखेगा। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं का ग्रामीण बैंक में खाता है और जिन्हें महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें 25 हजार रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाएगा।

ये भी पढें-

फर्जी शादी के जाल में कैसे फंस गए 500 लोग?

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा: युवाओं के लिए नया आदर्श

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस