सार

छत्तीसगढ़ से एक युवक को फर्जी मैट्रिमोनियल वेबसाइट चलाकर 500 से ज़्यादा लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 6 फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से लाखों रुपये ऐंठे।

रायपुर: नकली मैट्रिमोनियल वेबसाइट बनाकर लगभग पांच सौ लोगों को ठगने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बारहवीं पास हरीश भारद्वाज नामक युवक ने यह ठगी की थी। छह फर्जी वेबसाइट बनाकर युवक ने अविवाहितों से पैसे ऐंठे। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

इंडियन रॉयल मैट्रिमोनी, सर्च रिश्ते, ड्रीम पार्टनर इंडिया, 7 फेयर मैट्रिमोनी, संगम विवाह, माय शादी प्लानर जैसी वेबसाइटों के जरिए ठगी की जाती थी। सोशल मीडिया के जरिए इन वेबसाइटों को अविवाहितों तक पहुंचाया जाता था। नेट से डाउनलोड की गई महिलाओं की तस्वीरों का इस्तेमाल करके प्रोफाइल बनाए जाते थे। साइट पर आने वालों से व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया जाता था। फिर फर्जी बायोडाटा भेजकर पैसे ठगे जाते थे। आखिर में शादी के लिए जरूरी रकम तक वसूल ली जाती थी।

हरीश भारद्वाज नाम का आरोपी बिलासपुर में बैठकर सब कुछ प्लान करता था। फर्जी मैट्रिमोनियल साइट पर कर्मचारी रखकर उन्हें 10000 रुपये महीना तनख्वाह देता था। अलीगढ़, वाराणसी, बिलासपुर जैसे शहरों से टेली कॉलर अविवाहितों को फोन करके पैसे ठगते थे। यही कर्मचारी जरूरत पड़ने पर दुल्हन या कोऑर्डिनेटर बनकर भी बात करते थे। डेढ़ लाख रुपये तक अविवाहितों से ठगे गए।

भोपाल के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई, जिससे ठगी का खुलासा हुआ। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने संगम विवाह मैट्रिमोनी को 1.5 लाख रुपये दिए थे। इसके बाद हरीश भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि ऐसी वेबसाइटों की प्रामाणिकता जांच लें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दें।

खाता जानकारी देने पर 25000, हर निकासी पर 10000; मलयालियों से जुड़ा रैकेट निगरानी में

एशियानेट न्यूज़ लाइव यूट्यूब पर देखें