आधार ने नहीं होने दिया सुहागरातः दुल्हन ना-ना करती रही, दूल्हे ने खोला बैग और...

Published : Sep 12, 2024, 02:03 PM ISTUpdated : Sep 13, 2024, 09:45 AM IST
आधार ने नहीं होने दिया सुहागरातः दुल्हन ना-ना करती रही, दूल्हे ने खोला बैग और...

सार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक व्यापारी के बेटे की शादी में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब दुल्हन के जैन समाज की न होने का खुलासा हुआ। दूल्हे ने दुल्हन और छह अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक अजीबोगरीब वाकया घटा, जहां दूल्हे की शिकायत पर दुल्हन समेत सात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। दुर्ग के एक व्यापारी अपने बेटे के लिए लड़की ढूंढ रहे थे। बेटे की उम्र ज्यादा होने के कारण लड़की नहीं मिल रही थी। इसलिए कई सालों से जैन समाज की लड़की की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान एक रिश्तेदार ने व्यापारी को शादी करवाने वाले एक एजेंट का मोबाइल नंबर दिया। एजेंट को फोन करके व्यापारी ने सारी बात बताई। कुछ ही दिनों बाद एजेंट ने फोन करके कहा कि आपके बेटे के लिए लड़की मिल गई है, आकर देख लो। 

बेटे की उम्र 43 साल होने के कारण व्यापारी ने कहा कि शादी का सारा खर्चा हम उठाएंगे। दुल्हन पक्ष ने 17.5 लाख रुपये की मांग की। व्यापारी ने दुल्हन पक्ष को पैसे देने की हामी भर दी। शादी से पहले ही पैसे भी दे दिए। 

 

इंदौर की रहने वाली एजेंट सरला ने जिस लड़की को दिखाया था, उस पूर्वी भारती के साथ व्यापारी के बेटे की धूमधाम से शादी हुई। दुल्हन पक्ष को 17.5 लाख और एजेंट सरला को 1.5 लाख रुपये कमीशन दिया गया। इसके बाद दुल्हन इंदौर से दुर्ग भी आ गई। आखिरकार बेटे की शादी जैन समाज की युवती से हो गई, यह सोचकर व्यापारी भी खुश थे।

दुर्ग में नए जोड़े के लिए पहली रात का इंतजाम भी किया गया था। पूरा कमरा फूलों से सजाया गया था। लेकिन दूल्हे को युवती पर शक था। बिस्तर पर मुंह ढक कर बैठी दुल्हन के पास पहुंचे दूल्हे ने उससे आधार कार्ड मांगा। दुल्हन ने आधार कार्ड देने से इनकार कर दिया तो दूल्हे ने उसका बैग चेक किया। आधार कार्ड मिला तो उसमें दुल्हन का नाम दूसरा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह जैन समाज की नहीं है। यह बात पता चलते ही कोने में छिपकर बैठा दूल्हा भागा हुआ अपने घरवालों के पास आया और उन्हें बताया कि हम ठगे गए हैं। इसके बाद दुर्ग थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद