पत्नी की हत्या कर साइकिल से ले गया शव, डैम में दफनाया और दर्ज कराया गुमशुदगी...

कोरबा के धोराभाठा गांव में पति ने चरित्र संदेह में पत्नी की हत्या कर शव नकटी डैम में फेंक दिया। बाद में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, पर पुलिस पूछताछ में सच उगल दिया।

कोरबा: पाली थाना क्षेत्र के धोराभाठा गांव में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. हत्या 30 नवंबर को की गई है। मामले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार चरित्र संदेह को लेकर उमाशंकर और उसकी पत्नी ईश्वरी कुमारी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि उमाशंकर ने ईश्वरी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

शव ठिकाने लगाने नकटी डैम पहुंचा आरोपी

हत्या के बाद उमाशंकर ने पत्नी के शव को साइकिल से बांधकर गांव के पास स्थित नकटी डैम में फेंकने की कोशिश की। उसने शव को पत्थरों से बांधकर ठिकाने लगा दिया और बाद में सास और आसपास के लोगों से झूठ बोला कि उसकी पत्नी कहीं चली गई है। इसके बाद उमाशंकर अपनी मां के साथ पाली थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Latest Videos

पूछताछ में आरोपी ने उगला सच

पाली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ईश्वरी की तलाश शुरू कर दी है. इस दौरान उमाशंकर के जवाब संदिग्ध पाए गए। लगातार पूछताछ करने पर उसने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद ईश्वरी का शव बांध से बरामद कर लिया।

चरित्र पर संदेह बना हत्या का कारण

पूछताछ के दौरान उमाशंकर ने बताया कि उसके और ईश्वरी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, जो चरित्र पर संदेह के कारण बढ़ता गया। इन्हीं विवादों के चलते उसने यह कदम उठाया।

11 वर्षीय बच्चे का भविष्य अधर में

इस घटना में दोनों का एक 11 वर्षीय बच्चा भी है, जो माता-पिता के साथ न रहकर किसी और के पास रहता है। उमाशंकर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव में सनसनी और डर का माहौल

इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। लोग सदमे में हैं और इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

जिस दफ्तर में थे चपरासी, अब वहीं बने अफसर, शैलेन्द्र को CGPSC में मिली 2nd रैंक

बीजापुर के नए कैंप पर नक्सलियों ने किया हमला, मुठभेड़ में 3 जवान घायल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी