कोरबा: पाली थाना क्षेत्र के धोराभाठा गांव में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. हत्या 30 नवंबर को की गई है। मामले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार चरित्र संदेह को लेकर उमाशंकर और उसकी पत्नी ईश्वरी कुमारी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि उमाशंकर ने ईश्वरी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद उमाशंकर ने पत्नी के शव को साइकिल से बांधकर गांव के पास स्थित नकटी डैम में फेंकने की कोशिश की। उसने शव को पत्थरों से बांधकर ठिकाने लगा दिया और बाद में सास और आसपास के लोगों से झूठ बोला कि उसकी पत्नी कहीं चली गई है। इसके बाद उमाशंकर अपनी मां के साथ पाली थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पाली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ईश्वरी की तलाश शुरू कर दी है. इस दौरान उमाशंकर के जवाब संदिग्ध पाए गए। लगातार पूछताछ करने पर उसने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद ईश्वरी का शव बांध से बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान उमाशंकर ने बताया कि उसके और ईश्वरी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, जो चरित्र पर संदेह के कारण बढ़ता गया। इन्हीं विवादों के चलते उसने यह कदम उठाया।
इस घटना में दोनों का एक 11 वर्षीय बच्चा भी है, जो माता-पिता के साथ न रहकर किसी और के पास रहता है। उमाशंकर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। लोग सदमे में हैं और इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
जिस दफ्तर में थे चपरासी, अब वहीं बने अफसर, शैलेन्द्र को CGPSC में मिली 2nd रैंक
बीजापुर के नए कैंप पर नक्सलियों ने किया हमला, मुठभेड़ में 3 जवान घायल