सूरजपुर में बोरवेल से पानी नहीं निकल रहा आग! क्या है पूरा मामला?

Published : Dec 30, 2024, 05:35 PM IST
fire

सार

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक किसान के खेत में खुदवाए गए बोरवेल से पानी की जगह आग की लपटें निकल रही हैं। प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच कर जांच कर रही है।

सूरजपुर न्यूज: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक बोरवेल से पानी की जगह आग की लपटें निकल रही हैं। बोरवेल से लपटें निकलने की सूचना मिलते ही पूरा गांव इसे देखने के लिए मौके पर पहुंच गया, वहीं प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिले के मैयाथान क्षेत्र के धमरपुर गांव में एक किसान ने रविवार को अपने खेत में बोरवेल खुदवाया। बोरवेल से पानी की जगह आग की लपटें निकल रही हैं।

किसान ने 150 फीट गहरा बोरवेल खुदवाया है

किसान का नाम रघुनाथ यादव है। उसने खेती के काम के लिए अपने खेत में 150 फीट गहरा बोरवेल खुदवाया। शुरुआत में काफी पानी निकला, जिसके बाद किसान ने बोरवेल करवाना बंद कर दिया। बोरिंग करवाने के बाद रविवार को मशान वापस चला गया। लेकिन रविवार रात को बोरवेल से पानी की जगह आग की लपटें निकलने लगीं। सोमवार सुबह यह नजारा देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

देर रात से ही निकल रही हैं लपटें

रविवार देर रात से ही लपटें निकलने लगीं। जिससे ग्रामीण डर गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए बोरवेल के पाइप पर गीला बोरा भी डाला गया, लेकिन इसके बाद भी लपटें निकलनी बंद नहीं हुईं। लगातार लपटें निकलने से केसिंग पाइप भी जल गया है। बीच-बीच में लपटों के साथ पानी भी निकल रहा है।

प्राकृतिक गैस की संभावना

बताया जा रहा है कि सूरजपुर और बलरामपुर जिले में कोयले का भंडार है। इन इलाकों में प्राकृतिक गैस की भी खोज हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्राकृतिक गैस की वजह से बोरवेल से आग निकल रही है। कुछ लोगों का कहना है कि बोरिंग प्राकृतिक गैस के भंडार तक पहुंच गई है जिसकी वजह से लपटें निकल रही हैं। हालांकि स्थानीय लोगों ने प्रशासन की टीम को भी सूचना दे दी है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्रशासन की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बोरवेल से आग क्यों निकल रही है। प्रशासन की टीम ने लोगों से बोरवेल से दूर रहने की अपील की है। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि पानी की जगह आग की लपटें क्यों निकल रही हैं।

ये भी पढ़ें- 

महतारी वंदना योजना: खाते में योजना के पैसे न आने पर क्या करें? जानिए

पति पत्नी ने साथ में पी थी शराब, फिर पत्नी ने टांगी से काट कर उतारा मौते के घाट

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़