जांजगीर-चांपा में खिलौनों के लिए झगड़ रहीं बच्चियों पर पिता का कहर, एक की मौत

Published : Aug 19, 2024, 08:33 AM IST
Janjgir Champa

सार

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में खिलौनों के लिए झगड़ रही दो बच्चियों पर पिता ने गुस्से में हमला कर दिया। पिता की बेरहमी से पिटाई के कारण 6 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि 8 साल की बच्ची अस्पताल में गंभीर हालत में है।

जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक पिता ने अपनी दो बेटियों को बड़ी बेरहमी से पीटा। जिससे एक की मौत हो गई व दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। दरअसल वे दोनों खिलौनों के लिए लड़ रही थी। उन्हें देखकर आरोपी को इतना गुस्सा आया कि लकड़ी का डंडा उठाकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

6 साल की बच्ची की मौत

जानकारी के अनुसार शनिवार को 6 साल और 8 साल की दोनों बच्चियां खिलौने की बात को लेकर झगड़ रही थी। ये जिससे आरोपी पिता सलमान को अचानक गुस्सा आ गया। वह उनके झगड़े को देखकर बेकाबू हो गया। इसके बाद उसने बच्चियों को सबक सिखाने के लिए वहीं पड़े एक डंडे को उठाया और बेरहमी से दोनों की पिटाई शुरू कर दी। इस घटना में 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि 8 साल की बच्ची अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

सुबह अस्पताल ले गया आरोपी

आरोपी पिता ने शनिवार को दोनों बच्चियों की पिटाई की। इसके बाद वे सो गई। सुबह वे दर्द से कराह रही थी। तभी वह दोनों को उठाकर अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टर ने 6 साल की मासूम को मृत घोषित कर दिया। वहीं 8 साल की मासूम का इलाज शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : खूबसूरत महिला ने चुनाई के लिए बुलाया घर, अश्लील वीडियो बनाकर फंसाया

अलग रहती थी प​त्नी

इस मामले में एक पुलिस अफसर ने बताया कि आरोपी का अपनी पत्नी से भी विवाद था। जिसके कारण वे दोनों अलग रहते थे। पति के साथ दोनों बच्चियां रहती थी।

यह भी पढ़ें : सहेलियों के साथ बीवी ने पति को लेटाकर किया ऐसा काम, प्राइवेट पार्ट भी काट डाला

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़