सार
मुजफ्फरपुर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले में हनीट्रैप के एक मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने युवक को बंधक बनाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड कर रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर पीड़ित को आरोपियों के बंधन से मुक्त करा दिया है।
महिला ने चुनाई के लिए बुलाया था घर
यूपी के मुजफ्फरपुर जिले के खतौली थाने में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। एक महिला ने उन्हें अपने घर चुनाई का काम करने के लिए बुलाया। जब वे महिला के घर पहुंचे तो उन्हें बंधक बना लिया और गलत तरीके से अश्लील वीडियो बनाया। जिसके बाद वायरल कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की डिमांउ की जा रही थी। चूंकि हम आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ऐसे में पैसों की कैसे व्यवस्था करें। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों के चुंगल से पीड़ित को मुक्त कराने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं एक आरोपी फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें : दूसरे की बीवी के साथ संबंध बना रहा था सिपाही, अचानक पहुंच गया पति
एक महिला दो पुरुष गिरफ्तार
पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में फंसाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गैस गोदाम निवासी जाकिर, उसकी पत्नी जैनब व तैमूर निवासी नंगला रुद्र थाना खतौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वे भोले भाले लोगों को हनीट्रैप मामले में फंसाकर उनसे पैसा ऐंठते हैं। वे अब तक कई लोगों से पैसा ऐंठ चुके हैं। क्योंकि लोग बदनामी के डर से पुलिस से शिकायत भी नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें : बंटी-बबली का खेल खत्म: 17 साल बाद गुजरात से पकड़ाए पति-पत्नी