छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा: 8 स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत, एक्सीडेंट देखने वालों का कांप गया कलेजा

Published : Feb 09, 2023, 07:24 PM ISTUpdated : Feb 09, 2023, 07:57 PM IST
kanker news  road accident truck hit auto in many school children died

सार

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भयानक सड़क हादसा हो गया। जहां स्कूली बच्चों से भरे ऑटो और ट्रक में भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में 8 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं अन्य बच्चों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले दिले से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक ट्रक ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो में सवार 8 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। वहीं कुछ छात्र के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि टक्कर होते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा हे थे मासूम बच्चे

दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट कांकेर जिले के कोरर के चिलहटी चौक के पास हुआ। जहां स्कूल की छुट्टी होने के बाद ऑटो चालक 8 बच्चों को लेकर जा रहा था, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो कई बार पलटी खाया और एक पेड़ से जाकर टकरा गया। जिसके चलते उसके परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे।

सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच थी

हादसे होते ही घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। वहीं हादसे की खबर मिलते ही भारी संख्या में आसपास गांव के लोग और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाकी के बच्चों की अस्पताल में दम तोड़ दिया। मासूमों के शव को ऑटो से बाहर निकाला गया और घायल बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा। सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच थी। ड्राइवर की हालत गंभीर है।

सीएम भूपेश बघेल ने मासूमों की मौत पर जताया दुख

हादसा इतना दर्दनाक था कि पुलिस अफसरों से लेकर मंत्रियों-विधायकों ने दुख जताया। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी 8 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि समाचार बेहद दुःखद है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हरसंभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।

स्थानीय विधायक ने मौके पर पहुंच लिया जायजा

वहीं खबर मिलते ही कांकेर जिले के एएसपी अविनाश ठाकुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस हादसे में अभी एक बच्चा और ड्राइवर घायल है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। बच्चे को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया, उसकी तलाश के लिए टीम रवाना की गई है। इसके अलावा घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय भानुप्रतापपुर के विधायक सावित्री मंडावी ने भी स्पॉट का जायजा लिया।

 

हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की हुई पहचान

1. रुद्रादेवी (6 साल)

2. रुद्र कुमार  (7 साल)

3. इशान मंडावी (4 साल)

4. मानव साहू (6 साल)

5. एक बालिका

6. पीयूष गावडे

7. लीशांत गावडे

(एक बच्चे की अभी पहचान नहीं हो  सकी है, बताया जा रहा है कि मरने का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है)

 

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस