
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ जिले के खरसिया में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे ओवरब्रिज सहित 66.84 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने खरसिया में 20 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की घोषणा भी की। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण और अटल परिसर का लोकार्पण भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने खरसिया के कबीर चौक से डभरा रोड तक बाईपास सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्विमिंग पूल सहित अन्य सुविधाओं की मरम्मत के लिए 2 करोड़ रुपये, तथा खरसिया नगर पालिका क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ रुपये की घोषणा की। साथ ही रेलवे अंडरब्रिज निर्माण के लिए तकनीकी सर्वे कराने की भी घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें: कानपुर का ये इलाका है सबसे महंगा! जानिए कितने % बढ़ा सर्किल रेट
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया और अटल परिसर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को सशक्त किसान, महिलाओं और युवाओं के माध्यम से ही भविष्य की नींव मजबूत की जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से बैंकिंग और सरकारी सेवाएं अब गांव-गांव तक पहुंच रही हैं। पहले से 1460 पंचायतों में यह सुविधा चालू है और रजत जयंती वर्ष में 4000 पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जा रहे हैं। किसानों को धान खरीदी में 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से लाभ मिल रहा है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को मूल्य 4000 से बढ़ाकर 5500 रुपये किया गया है। भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10-10 हजार रुपये प्रति वर्ष सहायता प्रदान की जा रही है।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बताया कि 64.94 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला रेलवे ओवरब्रिज खरसिया के लिए अत्यंत आवश्यक था। इसका निर्माण पूरा होने पर ट्रेनों के गुजरने से उत्पन्न आवाजाही की समस्या दूर होगी और समय की बचत होगी।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पिछले 20 महीनों में छत्तीसगढ़ तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। उन्होंने बताया कि 13 लाख किसानों को 3716 करोड़ रुपये बोनस के रूप में दिया गया है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख परिवारों को आवास स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच चल रही है और भ्रष्टाचार के सभी रास्तों को बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुशासन और पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, नगरपालिका परिषद खरसिया के अध्यक्ष श्री कमल गर्ग, उपाध्यक्ष श्री अवधनारायण (बंटी) सोनी सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: चक्रधर समारोह समापन के अवसर पर CM विष्णु देव साय का बड़ा ऐलान, लोगों को मिलेगा फायदा
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।