छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा : मूवी देख लौट रहे 6 लोगों की मौत, बाप-बेटे भी नहीं बचे

Published : Nov 19, 2025, 03:10 PM IST
accident

सार

Kondagaon Accident : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में हुए स्कॉर्पियो और ट्रक एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सब हसंते-मुस्कुराते हुए छत्तीसगढ़ी मूवी 'माटी' देखकर वापस लौट रहे थे।

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में 18 नवंबर की रात बड़ा हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े ट्रक में टकरा गई। इस एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हैं, जिनमें 3 की हालत गंभीर है। जिन्हें जगदलपुर रेफर किया गया है। बताया जाता है कि सभी मृतकों में दो परिवार के लोग शामिल हैं । जिसमें एक पिता-पुत्र भी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ी मूवी 'माटी' देखकर वापस लौट रहे थे

दरअसल, यह भीषण हादसा मंगलवार देर रात कोंडागांव के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि डोंगर गांव के रहने वाले 11 लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर छत्तीसगढ़ी मूवी 'माटी' देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार मसोरा टोल प्लाजा के पास पहुंचे कि वह हादसे का शिकार हो गए। उन्हें क्या पता था कि वह लाइफ को एन्जॉय करने के लिए माटी फिल्म देखने के लिए जा रहे हैं, लेकिन वह खुद माटी में मिल जाएंगे।

 मौत का दृश्य दिल दहला देने वाला था

राहगीरों ने बताया कि यह हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के पूरी तरह से परखच्चे उड़ चुके थे। वहीं इस एक्सीडेंट में मरने वालों की हालत भी भयानक थी। मौत वाली जगह खून से लाल हो चुकी थी। किसी के सिर तो किसी के पेट में ट्रक और कार के पार्ट्स घुरे हुए थे। वहीं जो लोग जिंदा बचे उनकी हालत भी गंभीर हैं, कुछ को हाथ पैर तो कुछ को सीने में चोटें आई हुई हैं। वहीं किसी का हाथ टूट गया तो किसी पैर अलग था। 

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली