
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक के एक छोटे से गांव मचानडांड कोगवार की प्राथमिक पाठशाला इन दिनों पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। वजह है एक ऐसा वीडियो, जिसने सरकारी स्कूलों की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। कक्षा में खड़े टीचर की आवाज तो आत्मविश्वास भरी थी, लेकिन ब्लैकबोर्ड पर लिखे शब्द सच उगल रहे थे—बच्चों को वही बातें पढ़ाई जा रही थीं, जो खुद गलत थीं। यही वजह है कि यह वीडियो देखते ही देखते हर प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा, और शिक्षा विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी।
वायरल वीडियो बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय मचानडांड कोगवार का है। इस स्कूल में कुल 42 छात्र पढ़ते हैं और दो शिक्षक तैनात हैं। इनमें से एक सहायक शिक्षक एलबी प्रवीण टोप्पो वीडियो में बच्चों को गलत स्पेलिंग पढ़ाते दिखे।
यह भी पढ़ें: कौन है था 1 करोड़ का इनामी खूंखार नक्सली हिड़मा: जो पत्नी के साथ मारा गया
वीडियो में देखा गया कि शिक्षक ने बेसिक अंग्रेजी के कई शब्द गलत लिख दिए।
यही नहीं, सप्ताह के दिनों के नाम से लेकर Father, Mother जैसे सामान्य और महत्वपूर्ण शब्द भी गलत लिखे गए थे। किसी ग्रामीण ने यह वीडियो छिपकर रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद मामला तेजी से फैल गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल में तैनात दोनों शिक्षकों की स्थिति चिंताजनक है।
ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ था।
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद शिक्षा विभाग ने सहायक शिक्षक एलबी प्रवीण टोप्पो को निलंबित कर दिया है। विभाग ने कहा कि बच्चों की नींव गलत तरीके से नहीं डाली जा सकती, इसलिए ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच जारी है और दूसरे शिक्षक पर भी कार्रवाई तय मानी जा रही है।
यह घटना एक बार फिर बताती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति को सुधारने की कितनी जरूरत है। वायरल वीडियो ने स्कूलों में हो रही लापरवाहियों को सामने रख दिया है। विभाग अब पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रहा है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप से मर्डर तक… प्रयागराज में उजागर हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला केस!
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।